बिहार राज्य के 13 करोड़ लोगों में से मात्र 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म की ध्वजा लहराएंगे और माथे पर तिलक लगाकर निकलने लगेंगे उस दिन भारतवर्ष हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो जाएगा
politicswala Report
पटना। बिहार में आते ही बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र का एजेंडा छेड़ा तो बिहार की सियासत में भूचाल आ गया। पटना के तरेतपाली मठ में चौथे दिन की हनुमंत कथा में एक बार फिर बागेश्वर सरकार ने हिंदू राष्ट्र के अपने एजेंडा की घोषणा कर दी।
उन्होंने बिहार वासियों को इसका रोडमैप भी बताया और कहा कि हमारा संकल्प बिहार से ही पूरा होगा। धीरेंद्र शास्त्री पहले भी अपनी कथाओं में सनातन धर्म की मजबूती के लिए प्रचार करने के साथ-साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते रहे हैं।
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बड़े सलीके और सहजता के साथ कथा में आए लोगों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपनी बात कह दी। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प बिहार से ही पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने बिहार की आबादी की चर्चा की। पूछा कि बिहार की आबादी कितनी है? जवाब आया 13 करोड़।
उन्होंने दोहराया कि बिहार की आबादी लगभग 13 करोड़ है। उसके बाद जो बात उन्होंने प्रवचन के मंच से जो बात कही उससे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कहा कि आप सब लोग यहां से एक संकल्प लेकर जाएं कि जिस दिन बिहार राज्य के 13 करोड़ लोगों में से मात्र 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म की ध्वजा लहराएंगे और माथे पर तिलक लगाकर निकलने लगेंगे उस दिन भारतवर्ष हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो जाएगा।
संस्कृति बचानी है:
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम इस कथा के माध्यम से प्रार्थना करेंगे कि कि बिहार के लोगों को अपनी संस्कृति बचानी है और भारतीय संस्कृति का संरक्षण करना है। हम तो केवल आपको जगाने आए हैं और जब तक आप तो जग नहीं जाएंगे कब तक हम आप को जगाते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रामचरितमानस का पाठ करें। अपने घरों में रामचरितमानस रखें, माथे पर तिलक लगाए और घर के आगे धर्म की ध्वजा लहराए ताकि अगली बार जब हम आए बिहार राममय नजर आए। सितंबर में गया में धीरेंद्र शास्त्री धार्मिक आयोजन में आएंगे। इसकी घोषणा वह पहले से ही कर चुके हैं।
हनुमान जी राक्षसों के भक्षक:
बागेश्वर बाबा ने कहा कि जिस घर में प्रभु श्री राम की पूजा होती है। उस घर के रक्षक भगवान श्री हनुमान जी बन जाते हैं और जिस घर में के रक्षक हनुमान जी हों उस घर से सब दुख कलेश दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी राम जी के मार्ग पर चलने वालों के रक्षक हैं और राक्षसों के भक्षक हैं।
अपनी कथाओं में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने पर बागेश्वर सरकार की पहले से ही आलोचना की जाती रही है। 12 मई को जब वे पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल किया। उन्होंने साफ लहजे में कहा की मेरी यह मांग है और मैं इसके लिए हमेशा प्रयास करता रहूंगा।
उसके बाद राजद, जदयू समेत कांग्रेस के नेताओं ने भी उन पर तीखा प्रहार किया। लेकिन, धीरेंद्र शास्त्री अपने एजेंडे पर कायम हैं। पटना में चौथे दिन की हनुमान कथा में उन्होंने हिंदू राष्ट्र का महत्व श्रद्धालुओं को बताया और संकल्प दिलाया।
About The Author
You may also like
-
शिवराज के चेहरे और शाह की रणनीति से फिर खिला ‘कमल’
-
अपने काम को दमदारी से रखने का कमलनाथ जैसा साहस किसी ने नहीं दिखाया
-
पत्रकारों की खुले आम हत्या, सरकार और मीडिया दोनों चुप क्यों ?
-
संस्थान और सरकार दोनों पत्रकारों के हत्या पर चुप, क्यों ?
-
ई -पास वाली टीम भी योद्धा से कम नहीं, अब तक एक लाख पास जारी किये