भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र
भोपाल।
भाजपा कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश में भी सिर्फ जीतने के लिए नहीं बल्कि ऐसी प्रचंड जीत के लिए लगना होगा कि विरोधियों के दिल दहल जाएं. अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता 21 नवंबर को हर घर में कमल दीपक जलाकर कमल दीपावली मनाएं. शाह ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया और बूथ स्तर पर काम सक्रियता बढ़ाने को भी कहा. अमित शाह ने बूथ वीजन अभियान के तहत राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करते हुए यह बात कही. शाह ने कार्यकर्ताओं ने चर्चा के दौरान उन्हें चुनाव के लिए पूरी तरह से जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा को जीत दिलानी है तो कार्यकर्ताओं को अथक मेहनत करनी होगी. शाह न कहा कि 15 नवंबर को मध्य प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ता और समर्थक ‘मेरा घर- भाजपा का घर’ अभियान के तहत अपने घर पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाने वाले हैं. इसी कड़ी में आने वाली 21 नवंबर को हमारी केंद्र और राज्य सरकार के करोड़ों लाभार्थियों के घर पर भाजपा के समर्थन में कमल दीपक जलाया जाएगा, कमल दीपावली मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके अपने बूथ को मजबूती देने में जुटे हैं कोई विपक्षी दल हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.भाजपा के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं. शाह ने कहा कि चुनाव हमारे लिए सिर्फ सरकार बनाने जरिया नहीं है, चुनाव हमारे लिए हमारी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को बंदूक में क्रांति दिखती है, हमें गरीब किसान को डेढ़ गुना दाम देने में क्रांति दिखती है, धुआं मुक्त घरों में क्रांति दिखती है और बच्चों के टीकाकरण में क्रांति दिखती है.