एयरस्ट्राइक के पहले क्वारैंटाइन क्यों किये गए सेना के अफसर, जानिये पूरी रणनीति

Share Politics Wala News

#politicswala Report 

हिंदुस्तानी फ़ौज ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करके ये साबित कर दिया कि हिंदुस्तान आतंकवाद और उसके आका को बर्दाश्त नहीं करेगा। ये सिर्फ एकरात का ऑपरेशन नहीं है। इसके पीछे लम्बी रणनीति है। पॉलिटिक्सवाला आपको बता रहा है कैसे पाक के आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया। समझिये स्टेप बाय स्टेप पूरी रणनीति

24 अप्रैल प्रधानमंत्री ने किया इशारा

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी में थे। पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

फिर चुनिंदा अफसरों की टीम बनी

सूत्र बताते हैं कि ये इशारा था कि कुछ बड़ा होने वाला है। 29 अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के चीफ के साथ मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक ऐसी ही एक और मीटिंग 3 मई को दोबारा हुई। इसी में तय हुआ कि पाकिस्तान में चल रहे टेरर कैंप खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है। इसके बाद तीनों सेनाओं के चुनिंदा अफसरों की टीम बनाई गई।

पहली रणनीतिक बैठक

पहलगाम हमले के 11वें दिन चुनिंदा अफसरों के 3 मई को दिल्ली में एक बैठक हुई। साउथ ब्लॉक में हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह और नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी शामिल हुए। मीटिंग में तय हुआ कि पाकिस्तान और पाक के कब्ज़े वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर एक बार फिर एयरस्ट्राइक की जाएगी।

अफसर साउथ ब्लॉक में हुए शिफ्ट

इसी दिन रणनीति में शामिल अफसर साउथ ब्लॉक में शिफ्ट हो गए। 5 मई को हमले का प्लान प्रधानमंत्री मोदी को दिखाया गया। इसके साथ पहलगाम हमले के बदले के लिए ऑपरेशन सिंदूर को मंजूरी मिल गई। आखिरकार इंडियन एयरफोर्स ने 6-7 मई की आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की। सिर्फ 25 मिनट चले ऑपरेशन में 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए।

अफसरों को किया क्वारैंटाइन

टीम को साउथ ब्लॉक में ही क्वारैंटाइन किया गया। किसी को बाहर जाने या किसी से कॉन्टैक्ट करने की इजाजत नहीं थी। उन्हें पर्सनल फोन इस्तेमाल करने या परिवार से बात करने की भी परमिशन नहीं दी गई। 5 मई को NSA अजीत डोभाल ने ऑपरेशन का प्लान प्रधानमंत्री को मंजूरी के लिए सौंपा।

6-7 मई की रात- इन्साफ हो गया

ऑपरेशन सिंदूर के लिए 6-7 मई की रात को चुना गया। सेना ने देर रात 1:51 बजे सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर कहा- इंसाफ हो गया। साथ में ऑपरेशन सिंदूर की फोटो भी शेयर की।

ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने से ठीक पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में टैंकों से फायरिंग, लड़ाकू विमानों से मिसाइल लॉन्च और हमले की ट्रेनिंग ले रहे सैनिक थे। इसके साथ संस्कृत में लिखा- ‘प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिता’ यानी हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित।

रक्षा सूत्रों और आर्मी के पूर्व अफसरों के मुताबिक पहलगाम का इन्साफ हो गया पर हिंदुस्तान के अभी बहुत बाकी हैं। रणनीति के अभी कई हिस्से खुलेंगे।मॉकड्रिल जारी है ………

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *