-उत्तर प्रदेश चुनाव में मांगीं 10 सीटें
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए आठ से दस सीटें मांगी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी का जनाधार पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले गठबंधन में उसे सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री आठवले ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि गृह मंत्री शाह से उनकी यह मुलाकात संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के चुनावों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
आठवले के मुताबिक गृह मंत्री के साथ चर्चा में उन्होंने समाज सुधारक व लेखक ज्योतिबा फुले और अन्नाभाऊ साठे के उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए दोनों को ही मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।
पार्टी की बड़ी रैली इस महीने लखनऊ में प्रस्तावित : गौरतलब है कि आठवले की पार्टी पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़े हुए हैं। इसके तहत इस महीने प्रदेश के सभी मंडलों में सभाएं की गई है। साथ ही पार्टी की एक बड़ी रैली इस महीने लखनऊ में प्रस्तावित है।
हाल ही में आठवले बनारस पहुंचे थे : हाल ही में आठवले बनारस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभागीय अफसरों से बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा साहब अंबेडकर की असली पार्टी आरपीआई ही है। साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसपा को सिर्फ चुनाव लड़ने में रूचि है। वह दलित समाज को बरगला रही है।
About The Author
You may also like
-
शिवराज के चेहरे और शाह की रणनीति से फिर खिला ‘कमल’
-
अपने काम को दमदारी से रखने का कमलनाथ जैसा साहस किसी ने नहीं दिखाया
-
पत्रकारों की खुले आम हत्या, सरकार और मीडिया दोनों चुप क्यों ?
-
संस्थान और सरकार दोनों पत्रकारों के हत्या पर चुप, क्यों ?
-
ई -पास वाली टीम भी योद्धा से कम नहीं, अब तक एक लाख पास जारी किये