Pakistani Celebrities Banned: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है।
फवाद खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, हानिया आमिर, युमना जैदी, मावरा होकेन, सबा कमर और अली जफर जैसे मशहूर चेहरों के इंस्टाग्राम और ट्विटर (अब X) अकाउंट भारत में अब दोबारा नहीं दिख रहे हैं।
यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब इन सितारों के अकाउंट्स पर लगा प्रतिबंध महज एक दिन पहले ही हटाया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह ये सभी अकाउंट फिर से ब्लॉक हो गए।
2 जुलाई को अचानक कई पाकिस्तानी कलाकारों, क्रिकेटरों और यूट्यूब चैनलों के अकाउंट भारत में दिखने लगे थे, जिससे लगा कि सरकार ने प्रतिबंध में ढील दी है।
पहलगाम हमले के बाद सख्त हुआ भारत
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से सैन्य कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया।
इस कार्रवाई के साथ-साथ सरकार ने पाकिस्तान के डिजिटल कंटेंट पर भी सख्ती बढ़ा दी थी।
इसी कड़ी में भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और हजारों पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था।
इन पर भारत विरोधी कंटेंट प्रसारित करने और आतंकवाद पर चुप्पी साधने का आरोप था।
एक दिन की राहत, फिर अचानक सख्ती
करीब दो महीने तक बैन रहने के बाद 2 जुलाई को अचानक कई पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में दिखाई देने लगे।
इस लिस्ट में सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, हानिया आमिर और शाहिद अफरीदी जैसे नाम शामिल थे।
इसके अलावा पाकिस्तानी टीवी चैनल्स जैसे हम टीवी, ARY डिजिटल और हर पाल जियो के यूट्यूब चैनल्स भी भारत में एक्सेस हो रहे थे।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गईं कि क्या भारत-पाक रिश्तों में कोई नरमी आई है?
लेकिन गुरुवार सुबह यानी 3 जुलाई को इन सभी अकाउंट्स और चैनलों को दोबारा ब्लॉक कर दिया गया।
भारत में अब इन प्रोफाइल्स को सर्च करने पर लिखा आता है — “This content is not available in your region.”
सरकार की चुप्पी, लेकिन सूत्रों से मिला संकेत
हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ने 2 जुलाई की रात को एक इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाई थी।
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि भारत में पाकिस्तानी डिजिटल मौजूदगी को फिर से ब्लॉक किया जाए।
इस फैसले के तहत करीब 18,000 पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों को भारत में दोबारा ब्लॉक किया गया है।
यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा, साइबर संप्रभुता और आतंकी घटनाओं पर भारत की सख्ती का प्रतीक माना जा रहा है।
पूर्व विदेश सचिव ने भी उठाए थे सवाल
बैन हटाने की खबरों के बीच पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने भी चिंता जताई थी।
उन्होंने कहा था कि अगर ऑपरेशन सिंदूर हमारी प्राथमिकता है, तो फिर पाकिस्तान से जुड़े उन अकाउंट्स को वापस एक्सेस देना समझ से परे है।
उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या वैमनस्य फैलाने वाले ये अकाउंट्स एक दिन में मैत्रीपूर्ण हो गए?
बता दें भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69A के तहत सरकार किसी भी डिजिटल सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था या विदेशी संबंधों के खतरे के चलते ब्लॉक कर सकती है।
इसी कानून के तहत ये सभी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
हानिया आमिर और सरदार जी 3 विवाद
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हाल ही में भारतीय अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आई थीं।
फिल्म को लेकर भारत में विवाद हुआ और सोशल मीडिया पर उनकी भागीदारी को लेकर आलोचना हुई।
इसके बाद हानिया आमिर का अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया।
बहरहाल, भारत में अब इन पाकिस्तानी कलाकारों और चैनलों की मौजूदगी तब तक मुमकिन नहीं लगती, जब तक दोनों देशों के रिश्तों में विश्वास की बहाली न हो।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या