मध्यप्रदेश में कोरोना के सभी प्रतिबंध हटे

Share Politics Wala News

-शादी में मेहमानों की लिमिट खत्म, 100% क्षमता से खुलेंगे स्कूलकॉलेज

भोपाल।  मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। शादी में मेहमानों की संख्या की लिमिट खत्म कर दी गई है। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और कोचिंग क्लासेस भी 100% क्षमता से खुल सकेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सभी प्रतिबंध हटाने के आदेश दिए।

प्रदेश के सभी धार्मिक और सांस्कृतिक मेले भी हो सकेंगे। राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चल समारोह भी निकाले जा सकेंगे, हालांकि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा। वहीं, रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है।

CM ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग समेत सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियों की शर्त के साथ प्रतिबंध हटाए गए हैं। नाइट कर्फ्यू भी समाप्त किया जा रहा है।

पिछले साल कोरोना की वजह से लंबे समय तक मेहमानों की संख्या सीमित रही। शुरुआत में संख्या 50 थी। बाद में यह 100 कर दी गई। 6 अक्टूबर को गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 300 कर दी थी।

सरकार ने ये छूट दी : सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे। चल समारोह निकल सकेंगे। विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे।

रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू अब नहीं लगेगा। सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे।

स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे। दुकानदार सभी मेलों में दुकान लगा सकेंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी हों।

हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं और समस्त स्टाफ को दोनों डोज लगाना आवश्यक है। सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज और दर्शकों को कम से कम एक डोज लगी हो।

मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी।

स्विमिंग पूल खोलने का निर्णय भी लिया सरकार ने स्विमिंग पूल खोलने का निर्णय भी लिया है।

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा : इधर, सभी प्रतिबंध हटने को कांग्रेस मुद्दा बना रही है। पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट किया है जिसमें बिना तैयारी के प्रतिबंध हटाने की बात कही गई है। उन्होंने शिवराज सरकार से सवाल भी पूछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });