लालवानी समर्थकों का झूठ-इंदौर रैली के नाम पर चला दिया हैदराबाद की रामनवमी का वीडियो
Top Banner प्रदेश

लालवानी समर्थकों का झूठ-इंदौर रैली के नाम पर चला दिया हैदराबाद की रामनवमी का वीडियो

https://www.facebook.com/rajaniramesh/videos/2450377421663059/

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के इंदौर लोकसभा सीट के प्रत्याशी शंकर लालवानी के भीड़ वाली वीडियो की पोल खुल गई। लालवानी के समर्थन में जो हजारों की भीड़ वाला वीडियो चलाया गया है, दरससल वो इंदौर का न होकर हैदराबाद के रामनवमी जुलुस का है।

एक मिनट दस सेकंड का एक वीडियो लालवानी समर्थकों ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग नाचते गाते दिखाई दे रहे है। फ़िल्मी गानों की धुन पर वे थिरक रहे है। कई किलोमीटर लम्बी भीड़ इसमें दिखाई दे रही है।

इसमें कहां गया है शंकर लालवानी के समर्थन में ऐसी दीवानगी पहली बार दिखी। बीजेपी के एकमात्र सिंधी उम्मीदवार शंकर के लिए जनता उमड़ पड़ी है। तिरंगा टीवी ने इसका फैक्ट सामने रखा है।

टीवी का दावा है कि ये वीडियो इंदौर नहीं आंध्रप्रदेश के हैदराबाद का है। जानकारी के अनुसार वैसे भी इंदौर में शंकर का ऐसा कोई फ़िल्मी गानो वाला जुलुस नहीं निकला।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X