भोपाल। सियासत का पारा मौसम से भी गर्म है। प्रदेश में बयानों की गरम हवाएं चल रही है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। वे आते-जाते रहते हैं। जो जनता के बीच में काम करता है। उसकी वैल्यू होती है। नाथ के इस बयान के जवाब में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को इमरजेंसी का एक्सीडेंटल नेता बताया है।
कमलनाथ पर गृहमंत्री ने कहा, जिनकी निगाहों में राहुल गांधी की कोई कीमत ना हो, वे विधायकों की कीमत क्या आंकेंगे। इमरजेंसी का जो एक्सीडेंट था, ये (कमलनाथ) वहां से निकले हैं। इसलिए लोकतंत्र के मंदिर, जहां जनता चुन के विधायकों को भेजती है। यह जनता का अपमान है। विधायकों की कोई कीमत नहीं है… ऐसा कह कर जनता जनार्दन का अपमान कर रहे हैं। यह आप नहीं, आपका घमंड बोलता है।
गोविंदसिंह बोले – भाजपा में नेता आसमान से गिरते हैं
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, जो 40 साल से लगातार सांसद और विधायक हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं, वह एक्सीडेंटल नहीं हो सकता। यदि कोई एक्सीडेंटल है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, जो स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं। कमलनाथ जी अंतरराष्ट्रीय नेता हैं। उनकी पूरे विश्व में साख है।
विधायकों की कोई कीमत नहीं, आएं या जाएं-नाथ
कमलनाथ ने सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक की। इससे पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि विधायकों की कोई कीमत नहीं कि वे आएं या जाएं। जो जमीनी और लोगों के नजदीक है, उनका वजन होता है। मैं हमेशा यही कहता हूं। कमलनाथ से पूछा गया था कि BJP के पूर्व सांसद माकन सिंह सोलंकी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या भाजपा के और भी नेता व विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे?
You may also like
-
शिवराज के चेहरे और शाह की रणनीति से फिर खिला ‘कमल’
-
अपने काम को दमदारी से रखने का कमलनाथ जैसा साहस किसी ने नहीं दिखाया
-
पत्रकारों की खुले आम हत्या, सरकार और मीडिया दोनों चुप क्यों ?
-
ब्रांड गांधी और राहुल .. निसंदेह आपमें बहुत से हुनर होंगे,उन्हें तराशिये, राजनीति का बोझ उतार फेंकिए !
-
मिस्र से लौटकर सीधे बेंगलुरू पहुंचे पीएम मोदी, इसरो वैज्ञानिकों को दी बधाई