हम प्रोजेक्ट शुरू करते हैं तो तय समय में पूरा भी करते हैं

Share Politics Wala News

-पीएम मोदी ने जेवर एयरपोर्ट से अखिलेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दिया जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव से पहले सूबे को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात दी है। उन्होंने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।

जेवर से प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के श्रेय लेने की कोशिश करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। मोदी ने कहा कि हमारे लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम सिर्फ काम शुरू नहीं करते, उसे तय समयसीमा में पूरा भी करते हैं।
दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बीजेपी पर अपनी सरकार के दौरान शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन का आरोप लगाया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी उन्होंने अपनी ही सरकार का प्रोजेक्ट बताने की कोशिश की थी और कैंची जीवी कहकर पीएम मोदी व सीएम योगी पर तंज कसा था।

इसी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश का बिना नाम लिए हमला बोला। पीएम ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट अटके नहीं, प्रोजेक्ट लटके नहीं, प्रोजेक्ट भटके नहीं। तय समयसीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरा हो।

यूपी की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘साथियों, मैं एक बात और कहूंगा। मोदी-योगी भी अगर चाहते तो 2017 में सरकार बनते ही यहां आकर भूमिपूजन कर देते। फोटो खिंचवा जाते। अखबार में प्रेस नोट भी छप जाती। और अगर ऐसा हम करते तो पहले की सरकारों की आदत होने के कारण हम कुछ गलत कर रहे हैं, लोगों को ऐसा भी नहीं लगता।’

उन्होंने पिछली सरकारों पर हवा-हवाई घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पहले राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में, रेवड़ियों की तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की घोषणाएं होती थीं। कागजों पर लकीरें खींच दी जाती थीं। लेकिन प्रोजेक्ट जमीन पर कैसे उतरेंगे, अड़चनों को दूर कैसे करेंगे, धन का प्रबंध कहां से करेंगे, इस पर विचार ही नहीं होता था। इस कारण से प्रोजेक्ट दशकों तक तैयार नहीं होते थे। घोषणा हो जाती थी।

प्रोजेक्ट की लागत कई गुना बढ़ जाती थी। फिर बहानेबाजी शुरू होती थी। देरी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की कोशिश होती थी। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य की एक जिम्मेवारी है। हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए। देरी होने पर हमने जुर्माने का भी प्रावधान किया है।’

मोदी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। यह यूपी को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सीधे कनेक्ट करेगा। किसान फल, सब्जी, मछली को जल्दी एक्सपोर्ट कर पाएंगे। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री,आगरा के पेठा को विदेशी मार्केट में पहुंचने में आसानी होगी।

पीएम ने कहा, ‘आजादी के बाद यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी माफियाओं के ताने। अब यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि जिन्ना के अनुयायी ने गन्ने की मिठास में कड़वाहट घोली थी। गन्ने की मिठास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए यह एयरपोर्ट बहुत अहम होगा।

  • सिंधिया ने कहा जेवर की जनता की आंखों में नई चमक दिख रही है। यह सपना पूरा होने की चमक है। पीएम मोदी उस सपने को साकार करने का संकल्प पूरा करने जा रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री का सपना था कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। इस माटी पर 34 हजार करोड़ का निवेश होगा। यह एयरपोर्ट दिल्ली के एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा। जेवर को रोड, रेल और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट से नोएडा, गाजियाबाद और आसपास का विकास होगा। एक लाख रोजगार मिलेंगे। 60 हजार करोड़ का निवेश होगा।
  • पहले सिर्फ देश में 74 एयरपोर्ट थे। अब 136 हो जाएंगे। जिस यूपी में पहले सिर्फ 4 एयरपोर्ट थे, अब 9 हो गए हैं। आगे 17 हो जाएंगे। 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाएंगे। रनवे पर प्लेन और पटरी पर ट्रेन… ये प्रधानमंत्री की सोच और विचारधारा है। पुरानी कहावत है जहां चाह है, वहां राह है। ये उदाहरण है, संकल्प के साकार होने का।

सुरक्षा बलों के 10 हजार जवान तैनात रहे : नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने बताया, शिलान्यास समारोह स्थल और उसके आसपास करीब 10 हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। इसमें पांच हजार जवान UP पुलिस के थे। इसके अलावा तीन हजार PAC और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *