गुलामनबी आजाद को कांग्रेस की जीत पर भरोसा नहीं
Top Banner देश

गुलामनबी आजाद को कांग्रेस की जीत पर भरोसा नहीं

बोले-  नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी 300 सीटें जीतेगी

श्रीनगर। कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 सीटें जीतेगी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी इतनी ज्यादा सीटें मिलने के हालात ही नहीं हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने धारा 370 पर अपनी चुप्पी को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट, जहां मामला लंबित है और केंद्र ही इसे बहाल कर सकता है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया है, इसलिए वह इसे बहाल नहीं करेगी। अगर मैं आपसे कहूं कि मैं उसे वापस लाऊंगा, तो यह झूठ है।

‘370 हटाने का अधिकार बहुमत वाली सरकार के पास’ : गुलाम नबी ने कहा, ‘मैं आप लोगों को खुश करने के लिए उस बारे में नहीं बोल सकता, जो हमारे हाथ में है ही नहीं। मैं आपसे कोई झूठा वादा करूं, अनुच्छेद-370 की बात करूं, ये सही नहीं होगा। अनुच्छेद-370 को हटाने या उसकी बहाली का अधिकार लोकसभा में बहुमत वाली सरकार के पास है।’

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए 300 सांसदों की जरूरत है। ‘मैं यह वादा नहीं कर सकता कि 2024 चुनाव में हमारे 300 नेता जीतकर संसद पहुंचेंगे। मुझे अभी ऐसा नहीं लगता कि हम अगले चुनाव में 300 सीट जीत पाएंगे।’

‘मुख्यमंत्री बनना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता’ : कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस समय मुख्यमंत्री बनना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। न ही मैं यहां चुनावी जनसभा करने आया हूं। मैं आज सिर्फ आप लोगों से मिलने और आपकी परेशानियां जानने के लिए आया हूं।’

उन्होंने कहा कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर के हालात ऐसे हैं कि हमसे हमारे राज्य का दर्जा छिन गया है, जमीनों और नौकरियों के अधिकार छिन गए हैं। आपके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए काम करना है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X