SP MP’s house Attack: आगरा में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ा हंगामा किया। सांसद द्वारा संसद में राणा सांगा को “गद्दार” कहने पर नाराज करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर उनके घर पहुंचकर तोड़फोड़ की।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी कुर्सियां तोड़ दीं, मेन गेट तोड़ने की कोशिश की और खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
सपा सांसद के इस बयान से उठा बवाल
21 मार्च को राज्यसभा में सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, “अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए बताया जाता है, तो हिंदुओं में राणा सांगा का डीएनए है, जिन्होंने बाबर को भारत बुलाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।”
सपा सांसद के इस बयान के बाद करणी सेना और क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश फैल गया। इस बयान को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर सांसद के खिलाफ नाराजगी जताई और आगरा में उनके आवास पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
बता दें राणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) राजस्थान के मेवाड़ के प्रसिद्ध राजा थे। उन्होंने 1509 से 1528 तक शासन किया और दिल्ली, गुजरात और मालवा के शासकों के खिलाफ कई युद्ध लड़े। उन्होंने राजपूतों को एकजुट किया और विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ संघर्ष किया। बाबर के खिलाफ भी उन्होंने युद्ध लड़ा था, लेकिन खानवा की लड़ाई में वे पराजित हो गए थे।
सांसद के आवास पर तोड़फोड़ और लाठीचार्ज
26 मार्च बुधवार को हजारों कार्यकर्ता बुलडोजर के साथ रामजी लाल सुमन के घर पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के आवास के बाहर रखी 40 से 50 कुर्सियां तोड़ दीं और मुख्य द्वार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। इतना ही नहीं सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की। कार्यकर्ता उग्र हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे करणी सेना के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “राणा सांगा के सम्मान में आगरा में इतिहास लिखा गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे मेरा पैर टूट गया है।” वहीं करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि “अगर सांसद को माफी मांगनी है, तो महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी होगी।”
सांसद के समर्थकों ने की कार्रवाई की मांग
करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए सपा कार्यकर्ता भी सांसद के समर्थन में उनके घर पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और हालात बिगड़ते चले गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया। इस पूरे विवाद के बाद आगरा में तनाव बना हुआ है।
प्रशासन अलर्ट पर है और आगे किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरी ओर सपा सांसद के समर्थकों ने हरी पर्वत थाने पहुंचकर इस हमले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
सांसद के परिवार का आरोप, “सरकार समर्थित हमला”
सपा सांसद के बेटे रणजीत सिंह सुमन ने कहा कि दो दिनों से सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं। प्रशासन को पहले से जानकारी थी, लेकिन फिर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि “यह हमला सत्ता संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा कराया गया है। प्रशासन की मौजूदगी में हमला हुआ, जिससे आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठता है।” उन्होंने आगे कहा कि हमारे घर पर बच्चे और बुजुर्ग ही थे, लेकिन हमलावर ईंट-पत्थर लेकर आए थे। प्रशासन ने पहले हमें भरोसा दिलाया था कि कुछ नहीं होगा, लेकिन हमला हो गया। पूरी सोसाइटी में डर का माहौल बना हुआ है।
वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सड़कों पर बम फट रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कानून बनाए रखे। यह हमला सरकार द्वारा प्रायोजित है, सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
You may also like
-
नीतीश सरकार का बड़ा दाव-चुनाव से पहले ‘महिला संवाद’ अभियान की शुरुआत
-
ये मकान बिकाऊ है… सीलमपुर में लगे पोस्टर- हिंदू खतरे में है, युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत
-
Article 142- आखिर उपराष्ट्रपति ने इसे क्यों कहा न्यूक्लियर मिसाइल
-
तमिलनाडु के मंत्री की विवादित टिप्पणी पर मद्रास हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को दिए FIR दर्ज करने के आदेश
-
पाक की टू-नेशन थ्योरी! आर्मी चीफ जनरल बोले- हमारी सोच अलग, इसलिए दो अलग देश बने