दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी अफसर सस्पेंड, केजरीवाल ने मांगी रिपोर्ट

Share Politics Wala News

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी अफसर को सस्पेंड कर दिया है। मुख्य सचिव ने आज शाम पांच बजे सीएम केजरीवाल को रिपोर्ट सौंपी है। इसके कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी अफसर दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग का डिप्टी डायरेक्टर था। नवंबर 2020 में दोस्त की मौत के बाद वह उसकी नाबालिग बेटी को अपने बुराड़ी स्थित घर ले आया। फिर जनवरी 2021 तक उसने लड़की के साथ कई बार रेप किया। इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई।

आरोपी की पत्नी ने पीड़िता को अबॉर्शन पिल्स खिलाई
इस बीच पीड़िता ने आरोपी की पत्नी को पूरी बात बताने की सोची। उसने जब आरोपी की पत्नी को पूरी बात बताई तो उसने मामले को अपने स्तर पर रफा-दफा करने के लिहाज से अपने बेटे से अबॉर्शन पिल्स मंहवाईं और इन्हें पीडि़ता लड़की को खिला दीं। इस तरह पीड़िता बच्ची को प्रेगनेंसी से राहत मिल गई। जनवरी 2021 में लड़की की मां बेटी को अपने साथ घर ले गई। इस तरह उसे इस प्रताड़ना से मुक्ति मिल गई। इस दौरान पीड़िता ने रेप की बात अपने घरवालों को नहीं बताई।

काउंसलिंग में लड़की ने डॉक्टर को बताई सच्चाई
लड़की लगातार भारी तनाव में रह रही थी। लेकिन उसने किसी से कुछ नहीं कहा। लगबग ढाई साल बाद मामला यह तब लोगों के सामने आया, जब अगस्त में पीड़िता लड़की को एंग्जाइटी अटैक आया। इसके बाद उसे सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां काउंसलिंग के दौरान उसने डॉक्टर को आपबीती सुनाई।

पीड़ित अब तक बयान देने की स्थिति में नहीं
इस मामले में 13 अगस्त को बुराड़ी पुलिस ने पॉक्सो सहित आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया। उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। लड़की का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित बयान देने के लिए फिट नहीं है।

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने मुझे नाबालिग बच्ची से मिलने से रोक दिया है। गार्ड कह रहे हैं कि पुलिस ने मना किया है। ये चल क्या रहा है? पहले तो पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही। ऊपर से मुझे लड़की से मिलने से रोक रही है? आखिर, छुपाना क्या चाहती है दिल्ली पुलिस?