Women Security Cover for PM

Women Security Cover for PM

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में PM की सिक्योरिटी का जिम्मा

Share Politics Wala News

Women Security Cover for PM: आज 8 मार्च है यानी देशभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पहली बार देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में सौंपा गया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट भी आज महिलाएं हीं संभाल रहीं हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान आज वह लखपति दीदी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

पहली बार महिलाएं संभालेंगी PM की सिक्योरिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले के वानसी-बोरसी गांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस खास मौके पर देश में पहली बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में सौंपा गया है।

पीएम मोदी के इस दौरे में 2165 महिला कांस्टेबल, 187 महिला इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, 5 एसपी, 1 आईजी और 1 एडीजी तैनात की गई हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों के पास रहेगा। यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी प्रधानमंत्री की सुरक्षा महिला बल के हाथों में दी गई है।

सोशल मीडिया हैंडल भी महिलाओं को सौंपा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी महिलाओं को सौंप दिया हैं। एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।

चेस प्लेयर आर वैशाली, न्यूक्लियर साइंटिस्ट एलिना मिश्रा, स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी सोनी और आंत्रप्रेन्योर अनीता देवी आज के लिए पीएम का सोशल अकाउंट संभाल रहीं हैं। बता दें यह पहली बार नहीं है, साल 2020 में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिला अचीवर्स ने संभाला था।

1 लाख लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदी सम्मेलन में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों से आई करीब 1 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे 10 लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और 5 लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे। इस मौके पर गुजरात सरकार की ओर से जी-सफल पहल की शुरुआत भी की जाएगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही सम्मेलन में गुजरात के विकास पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।

15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना का ऐलान किया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे अपने व्यवसाय से हर महीने लाखों की कमाई कर सकें। लखपति दीदी योजना के तहत बैंकवाली दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवावाली दीदी जैसी कई महिला समूहों को जोड़ा गया है। इन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });