Rahul Gandhi on Voter List

Rahul Gandhi on Voter List

सबूतों के साथ राहुल: वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन में गड़बड़ियों पर प्रजेंटेशन, बोले- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया

Share Politics Wala News

 

Rahul Gandhi on Voter List: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुए चुनावों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर शामिल किए गए हैं, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।

उन्होंने वोटर लिस्ट की कई खामियां भी गिनाईं और आरोप लगाया कि EC-BJP साथ मिलकर चुनावों को प्रभावित कर रहा है।

राहुल ने कहा कि कर्नाटक की महादेवपुरा असेंबली सीट पर 6.5 लाख वोट में से 1 लाख वोटों की चोरी हुई है।

कांग्रेस की रिसर्च में यहां एक लाख के करीब गलत पता और एक ही पते पर बल्क वोटर और डुप्लीकेट वोटर्स का पता चला।

महाराष्ट्र-कर्नाटक में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया है।

कांग्रेस वहां चुनाव हार गई, लेकिन ये हार वोटर लिस्ट में की गई गड़बड़ियों की वजह से हुई।

उनका कहना है कि वहां के 40 लाख वोटर ‘रहस्यमयी’ हैं, जिनकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग बूथ पर दर्ज है।

कुछ जगह एक ही पते पर 46 वोटर पंजीकृत हैं, तो कुछ वोटरों के पते गलत हैं या पिता के नाम गलत ढंग से दर्ज हैं।

यहां तक कि 11 हजार ऐसे संदिग्ध वोटर मिले हैं जिन्होंने तीन बार वोट डाला।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के साथ-साथ कर्नाटक की वोटर लिस्ट में भी फर्जीवाड़े के आरोप लगाए।

उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को वहां 6.26 लाख और बीजेपी को 6.58 लाख वोट मिले थे।

वोटों का अंतर केवल 32,707 था, लेकिन जब विधानसभा क्षेत्र ‘महादेवपुरा’ की वोटिंग देखी गई तो अंतर 1.14 लाख तक पहुंच गया।

राहुल गांधी ने दावा किया कि ये अंतर वोट चोरी का सबूत है।

राहुल गांधी के तीन बड़े आरोप

1 – चुनाव आयोग डिजिटल वोटर लिस्ट शेयर नहीं करता, जिससे जांच मुश्किल हो जाती है।

2 – सीसीटीवी फुटेज तक नहीं दी जाती, जिससे पारदर्शिता खत्म हो रही है।

3 – रिकॉर्ड हटाए जा रहे हैं, जिससे सच्चाई सामने न आ सके।

राहुल गांधी ने कहा कि ये सब एक योजना के तहत हो रहा है ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके और विपक्ष को नुकसान पहुंचे।

पहले भी कर चुके हैं आरोप

राहुल गांधी ने बीते कुछ हफ्तों में कई बार चुनाव आयोग को घेरा है:

  • 1 अगस्त 2025: राहुल ने कहा था कि उनके पास चुनाव चोरी के 100% सबूत हैं।
  • 24 जुलाई 2025: उन्होंने कहा था कि अगर चुनाव आयोग को लगता है कि वह बच निकलेगा, तो ये उसकी गलतफहमी है।
  • 2 अगस्त 2025: राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का अस्तित्व अब खत्म हो गया है।

हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस को किसी बात पर आपत्ति है तो वह कोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल कर सकती है।

आयोग ने यह भी बताया कि नवंबर 2024 में कांग्रेस ने ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिसका विस्तृत जवाब दिसंबर 2024 में दिया गया था।

आयोग का कहना है कि चुनाव कानून के तहत और पारदर्शी तरीके से कराए गए हैं और यदि राहुल गांधी चाहें तो व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन का भी विरोध

केवल महाराष्ट्र और कर्नाटक ही नहीं, बिहार में भी वोटर लिस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

बिहार में SIR (Special Intensive Revision) अभियान के तहत 65 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, जिन लोगों के नाम हटे हैं उनमें से 22 लाख लोग मृत पाए गए है।

36 लाख ने अन्य स्थानों पर स्थानांतरण किया है और 7 लाख लोगों ने पता बदलवाया है

हालांकि, राहुल गांधी और विपक्ष का कहना है कि यह आंकड़े भरोसेमंद नहीं हैं और जांच की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *