सांसद के बेटे का ब्याह निमंत्रण, बेजोड़ सादगी का नमूना !

Share Politics Wala News

पत्रकार शिफाली ने बीजेपी सांसद #प्रभात झा के बेटे के #विवाह निमंत्रण पर #फेसबुक पर जो लिखा वो पढ़िए

अगर सांसद प्रभात झा अपने बेटे के ब्याह का न्यौता देने में सिलेक्टिव नहीं है कि पत्रकार लेखक के लिए अलग आमंत्रण होगा और नेता अफसर के लिए अलग ….तो मैं सांसद प्रभात झा के इस प्रयोग की प्रशंसा करना चाहती हूं….लंबे समय तक पत्रकार और फिर राजनीति में भी लिखने पढने वााले नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले प्रभात जी बाकी नेताओं से ज़रा हटकर हैं…ये तो मानना पड़ेगा….विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उस पर सांसद के बेटे के ब्याह के निमंत्रण पत्र की आप जैसी भी कल्पना करें….लेकिन प्रभात जी ने अपने बेटे की शादी का जो बुलौआ भेजा है….उसमें कोई झनका मनका नहीं………शादी की सूचना एक पुर्जे में…..विवाह आमंत्रण उसी लैटर हैड पर जिस पर वे कार्यकर्ताओं को चिट्ठियां लिखते होंगे…या पिछली सरकार में समर्थकों के छोटे मोटे काम की सिफारिश करते होंगे….उसी लैटर हैड पर बेटे की शादी के आर्शीवाद समारोह का पूरा …और इसकी भी इबारत प्रभात जी ने अपने हाथों से लिखी है …..

सादर अनुरोध मेरी इस पोस्ट को राजनीतिक चश्मे से ना देखें…ये सीखें कि साधन संपन्न भी शादी को हैसियत दिखाने का अखाड़ा नहीं बना रहे…..फिर ब्याह के इस सीज़न में आप भी कर्ज़ लेकर घी पिलाने का कोई उपक्रम ना करें….सादगी का कोई तोड़ नहीं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *