PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit

क्या है वाराणसी का खौफनाक रेप कांड? जिसके बारे में PM ने एयरपोर्ट पर उतरते ही मांगी पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट

Share Politics Wala News

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने 50वें काशी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

लेकिन, इस बार पीएम के दौरे से ज्यादा उस गैंगरेप केस की चर्चा हो रही है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी पुलिस से ली।

PM ने एयरपोर्ट पर कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे, जिसकी तैयारी बीते कुछ दिनों से चल रही थी।

हालांकि, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए।

पीएम ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मामले में कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं

यह पहली बार है जब पीएम मोदी ने किसी स्थानीय आपराधिक केस में मौके पर पहुंचकर इतनी गंभीरता दिखाई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वह कोई समझौता नहीं चाहते।

7 दिनों तक 23 दरिंदों ने किया गैंगरेप

दरअसल, यह घटना 15 दिन पहले की है। वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी।

पुलिस की जांच और मेडिकल रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि छात्रा के साथ सात दिनों तक बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार हुआ।

इस मामले में पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि 11 की पहचान अभी बाकी है।

गैंगरेप के मास्टरमाइंड अनमोल गुप्ता का कैफे सील कर दिया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने इसी कैफे में कई बार छात्रा को नशे में लाकर गैंगरेप किया है।

3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स क सौगात

गैंगरेप केस की जानकारी लेने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से मेहंदीगंज पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने 3 हजार 884 करोड़ की लागत से तैयार 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

जनसभा में अपने भाषण की शुरुआत “हर हर महादेव” और अंत “नमो पार्वती नमः” के उद्घोष से करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा, “काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। आप सब लोग हमार परिवार के हौ।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है। काशी अब आरोग्य की राजधानी बन रही है। बड़े-बड़े अस्पताल दिल्ली और मुंबई से आ चुके हैं। आयुष्मान कार्ड से अब गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करे और इसके लिए काशी के नौजवानों को अभी से तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर में नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बन रहे हैं जो खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });