Bihar Legislature Budget Session: पटना। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। होली के दौरान राज्य में हुई 22 हत्याओं और पुलिसकर्मियों पर हमलों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।
सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मंगलराज है, जंगलराज में दरोगा-सिपाही नहीं मरते थे।
सरकार पर ‘खूनी होली’ का आरोप
बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के कारण कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 10वां दिन, होली पर पुलिस पर हुए हमलों और हत्याओं को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है।
बिहार में होली पर 2 दिन में 22 हत्याएं हुई हैं और ये कहते हैं सुशासन की सरकार है। यहां तो बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है, दरोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं। अगर सुरक्षा देने वालों की ही हत्या हो रही है तो आम जनता का क्या होगा? विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सदन में “खून की होली खेली गई” के नारे लगाए और हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
आरोपों पर सत्ता पक्ष का पलटवार
भाजपा विधायक राजेश कुमार ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में 13 करोड़ की आबादी है। इतनी बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासन है और जो भी अपराध करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जो घटनाएं हो रही हैं, उनमें कहीं न कहीं RJD के लोगों का ही हाथ है।
वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस कई मामलों में जांच कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करती है तो यही लोग कहते हैं कि पुलिस कानून को हाथ में ले रही है।
खून की होली के नारे, कब्रिस्तान के मुद्दे पर हंगामा
इससे पहले सदन के बाहर होली पर बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए पुलिस पर हमले को लेकर विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने ASI की हत्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सदन में खून की होली खेली गई के नारे लगाए। हाथ में पोस्टर लेकर जब विधायक सदन में आए, तो मार्शल के आदेश पर विपक्षी विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए। पोस्टर में लिखा था- ‘बिहार में हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार की घटना घट रही है। विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री सदन से बाहर आ गए।
वहीं कब्रिस्तान के मुद्दे पर भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सवाल पूछा था, लेकिन विपक्ष के भारी विरोध के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो गई। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया, हालांकि कुछ ही देर सभी वापस सदन में लौट आए।
तेजप्रताप यादव की होली बनी चर्चा का विषय
इस सब के बीच RJD नेता तेजप्रताप यादव की होली भी विवादों में आ गई। होली के दिन उन्होंने अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी से जबरन डांस करवाया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाया और संबंधित पुलिसकर्मी दीपक कुमार को हटा दिया गया। दरअसल, बिहार में होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’
इसके अलावा, तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और वहां से नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा, “ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!” इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेजप्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चालान काटा। उनकी स्कूटी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल पाया गया, जिसके कारण 2 हजार रुपये का अतिरिक्त चालान काटा गया।
You may also like
-
UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, इमामों के साथ बैठक में ममता ने लगाया आरोप
-
नेशनल हेराल्ड केस का A to Z… जानिए कैसे फंसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी?
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला-लव मैरिज की है तो सुरक्षा क्यों दें
-
बहुत देर कर दी सरकार आपने वरना तो क्या ही होता…!
-
नेशनल हेराल्ड केस: ED दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, सोनिया-राहुल पर कार्रवाई से मचा बवाल