भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, नाम भी गिना दिए
MEA Briefing on OPERATION SINDOOR: भारत ने भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर किया हमला
Attacks on Pakistan: पाकिस्तान ने भारत के साथ सैन्य संघर्ष बढ़ाने के लिए सैन्य ठिकानों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया तो भारत ने भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। इतना ही नहीं, भारत दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तान के किन-किन ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
उकसावे की कार्रवाई से तंग आकर भारत ने भी आखिरकार पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए नियुक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में युद्धक विमानों का भी इस्तेमाल किया है।

चुन-चुनकर टारगेट किया
भारत ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया है। भारत ने पाकिस्तान के उन सभी ठिकानों के नाम भी बताए जिन्हें चुन-चुनकर टार्गेट किया गया है।
रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, शुकूर और चुनिया स्थित पाकिस्तान के ठिकानों पर एयर लॉन्च, सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट्स से प्रहार किया गया है। कसूर स्थित रेडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस भी
प्रिसीजन एम्यूनिशन से टार्गेट किए गए।
जवाबी कार्रवाई की विस्तार से जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी। कर्नल सोफिया ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के टेक्निकल इंस्टॉलेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रेडार साइट और हथियार भंडारों को चुनकर निशाना बनाया।
जानें क्या-क्या हुआ चौथे दिन
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिमी इलाके में लड़ाकू विमानों का भी उपयोग किया है। कुल 26 ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई जिनमें ज्यादातर को विफल कर दिया गया है लेकिन उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, भटिंडा एयरस्टेशन पर नुकसान हुआ है। पंजाब के एयरबेस स्टेशन को उड़ाने की कोशिश की।
कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के टेक्निकल इंस्टॉलेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रेडार साइट और हथियार भंडारों को चुनकर निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, शुकूर और चुनिया स्थित पाकिस्तान के ठिकानों पर एयर लॉन्च, सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट्स से प्रहार किया गया है।कसूर स्थित रेडार साइट और सियालकोट का एविएशन
बेस भी प्रिसीजन एम्यूनिशन से टार्गेट किए गए। इन कार्रवाइयों के दौरान कम से कम कोलैटरल डैमेज सुनिश्चित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी हमलों को भारत उकसावे और संघर्ष बढ़ाने के प्रयासों के तौर पर देख रहा है।
इससे पहले शुक्रवार शाम को भी सरकार ने मीडिया के सामने आकर हालात को लेकर जानकारी दी थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी मौजूद थीं। उन्होंने साफ बताया था कि पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के सैन्य ठिकानों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करने की साजिश रची थी।
तुर्किये के ड्रोन से हमले कर रहा पाकिस्तान
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में करीब 300-400 ड्रोन लॉन्च किए थे, जो भारत की सीमा में 36 जगहों पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से ज़्यादातर ड्रोन को भारतीय सेना और वायुसेना ने मार गिराया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ड्रोन तुर्किये में बने थे।
इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी पर भी भारी गोलीबारी की, जिसमें कुछ भारतीय जवानों को चोटें आईं। उन्होंने यह भी बताया कि 7 मई की रात साढ़े आठ बजे जब पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन अटैक शुरू किया, तब भी उसने अपने एयरस्पेस को बंद नहीं किया और नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया।
You may also like
-
पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर लोन, ओवैसी ने IMF को लिया आड़े हाथ…जानें क्या कहा
-
गुजरात में कई जगह सुरक्षा बढ़ी, राजस्थान की कई ट्रैन रद्द और जामनगर में वायुसेना का अलर्ट
-
Operation Sindoor-लश्कर का टॉप कमांडर अबु जिंदाल, मोहम्मद जमील समेत लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर
-
पाकिस्तानी एयर डिफेंस की रीढ़ टूटी, 3 बड़े एयर बेस तबाह
-
एयर डिफेंस सिस्टम S-400 सही सलामत, पाक फैला रहा झूठी ख़बरें- व्योमिका सिंह