ISI से सम्बन्ध और यूट्यूब के वीडियो में मिला एक खास पैटर्न
#politicswala report
Jyoti jasoos- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गयी यूटूबेर ज्योति मल्होत्रा की जांचा जैसे -जैसे आगे बढ़ रही है रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हालिया जानकारी के मुताबिक ये मालूम चला है कि ज्योति के ISI से भी गहरे सम्बन्ध रहे हैं। इतना ही नहीं ज्योति की ISI चैट में उसने लिखा है कि-पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो। ज्योति जासूस- पाकिस्तान में शादी और बांग्लादेश में जासूसी मॉड्यूल बनाने की थी तैयारी
ज्योति की यात्राओं का रिकॉर्ड देखें तो उसकी कई यात्राएं ऐसी हैं जिनमें वो बाकायदा उस डेस्टिनेशन तक गयी लेकिन वीडियो अपलोड नहीं किये। पठानकोट की उसकी यात्रा इसीलिए संदेह के घेरे में है कि वहां जाने और रुकने के बावजूद उसने वहां का वीडियो शेयर नहीं किया। फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार (20 मई) को पठानकोट लेकर गई।
ज्योति बांग्लादेश जाना चाहती थी। और उसका वहां जाने का मकसद भी बांग्लादेशी ऑपरेटिव से जुड़ना था। जिसके लिए उसने ट्रैवलिंग का बहाना बनाना था। उसे वहां किसी मीटिंग में भी शामिल होना था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि ISI ही बांग्लादेश में यह जासूसी मॉड्यूल बना रही है। जिसमें नए ऑपरेटरों को जोड़ा जा रहा है।
NIA ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है। ज्योति जासूस- पाकिस्तान में शादी और बांग्लादेश में जासूसी मॉड्यूल बनाने की थी तैयारी
3 मई 2024 को अपलोड किये वीडियो में पाकिस्तान पुलिस के कर्मचारी ज्योति के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी
खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है।
हसन अली, ज्योति से कहता है, “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।”
इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।”
वहीं, ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि, उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था।
जांच एजेंसियों के द्वारा ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ और जांच में सामने आया है कि उसकी पाकिस्तान में गतिविधियां सांस्कृतिक या धार्मिक पर्यटन से कहीं आगे तक जाती थीं।
ज्योति द्वारा यह दावा करने के बावजूद कि उसकी यात्राएं अल्पसंख्यकों तक पहुंचने और सिख तीर्थयात्राओं के लिए थीं। वह कथित तौर पर पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान बॉर्डर तक संपर्क बनाने में कामयाब रही। एक ऐसा इलाका, जहां आम आदमी का जाना मुमकिन नहीं है और वो इलाका आतंकवादी गतिविधि के लिए जाना जाता है।
मोबाइल में सेना की जानकारी,अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन
फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। साथ ही बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी निकली। जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर को भी वहां की पुलिस चंडीगढ़ लेकर आई। उसे भी ज्योति के सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की चैटिंग डिलीट की
यह भी सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैटिंग की थी। उसमें सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया। मगर, इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई।
गोल्डन टेंपल और टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो भेजे: यह भी पता चला कि ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे थे। ज्योति से NIA तीन दिन की पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न
चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि, इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला।
इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके।
बांग्लादेश में जासूसी मॉड्यूल
ज्योति की जांच के दौरान उसके बड़े जासूसी रैकेट मॉड्यूल से जुड़े होने के इनपुट मिला है। दरअसल, वह जल्द बांग्लादेश जाना चाहती थी। उसने वीजा के लिए भी आवेदन की कॉपी तैयार कर ली थी लेकिन खास बात यह है कि उसने अपना अस्थाई पता बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तर एरिया दर्ज किया था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ज्योति वहां बांग्लादेशी ऑपरेटिव से जुड़ने के लिए जा रही थी। जिसके लिए उसने ट्रैवलिंग का बहाना बनाना था। उसे वहां किसी मीटिंग में भी शामिल होना था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि ISI ही बांग्लादेश में यह जासूसी मॉड्यूल बना रही है। जिसमें नए ऑपरेटरों को जोड़ा जा रहा है।
डायरी में दर्ज की पाकिस्तान में मिली मुहब्बत
ज्योति के घर से जांच एजेंसियों को एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसने लिखा, “पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। इस दौरान पाकिस्तान की अवाम से काफी मुहब्बत मिली। हमारे सब्सक्राइबर और फ्रैंड्स भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त बहुत कम था।
सरहद की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहो उतना कम, क्रेजी और कलरफुल। पाकिस्तान गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट है कि इंडियन्स के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के लिए रास्ते खोलें और सहूलियतें पैदा करें ताकि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। 1947 में जो अपनी फैमिली से बिछड़ गए थे उनसे मिल पाएं।” डायरी से पता चलता है कि ज्योति हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी सीख रही थी।
You may also like
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते