Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार SUV से 9 लोगों को कुचल दिया।
हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना करीब एक घंटे तक शहर की सड़कों पर घटती रही, जब आरोपी ड्राइवर ने 7 किलोमीटर तक कार दौड़ाकर लोगों और वाहनों को टक्कर मारी।
शराब के नशे में धुत नेता ने खेला मौत का खेल
जयपुर में सोमवार रात हुए हिट एंड रन केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 9:30 बजे उस्मान खान अपनी SUV में सवार होकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पहले एमआई रोड पर एक कार से टकराया।
इसके बाद उसने शहर की तंग गलियों में प्रवेश किया और लगातार राहगीरों, स्कूटी, बाइक सवारों और दुकानों के बाहर रखे सामानों को टक्कर मारता चला गया। भीड़-भाड़ वाले नाहरगढ़ रोड पर पहुंचते ही उसने स्कूटी पर सवार तीन लोगों को कुचला, फिर 200 मीटर आगे चलकर दोबारा टक्कर मारते हुए कई लोगों को घायल कर दिया।
शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ती रही कार
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सबसे ज्यादा टक्कर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के पास मारी। यहां कई राहगीर उसकी चपेट में आ गए। उसने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा और वहां भी टक्कर मारी। जब लोगों ने पीछा किया तो उसने गलियों में भागने की कोशिश की लेकिन एक तंग गली में जाकर कार फंस गई। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया।
मृतका ममता कंवर के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए और घटना का पूरा रूट मैप तैयार किया है। इसके अलावा आरोपी का मेडिकल भी कराया गया जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था।
हादसे में 3 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल
इस दर्दनाक हादसे में शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48), उनकी बहन ममता कंवर (50) और लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) की जान चली गई। वीरेंद्र और ममता भाई-बहन थे।
घायलों में मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), और अंशिका (24) शामिल हैं। सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
जनता का गुस्सा और मुआवजे की मांग
हादसे के बाद मंगलवार सुबह से ही नाहरगढ़ थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई क्योंकि कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार शहर में इतनी देर तक एक नशे में धुत व्यक्ति कैसे बेरोकटोक वाहन चलाता रहा।
कांग्रेस ने जिला कार्यकारिणी से किया निष्कासित
इस हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी उस्मान खान को जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया। जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने इस निर्णय की जानकारी दी। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था को ताक पर रखने के आरोप में उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।
You may also like
-
सरला मिश्रा मर्डर केस की फाइल फिर से खुलेगी, बढ़ सकती हैं दिग्विजय सिंह की मुश्किलें
-
हिन्दू धार्मिक ट्रस्ट में मुस्लिमों को जगह देगी सरकार ?
-
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र से पूछा- क्या मुसलमानों को हिंदू ट्रस्टों में शामिल करेंगे?
-
Bihar Poster Politics: फरार…फरार…फरार… पुलिस को RJD के 3 WANTED विधायकों की तलाश
-
ये चुप्पी बड़ी आत्मघाती हो सकती है सरकार!