CG Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। बस्तर में दो मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर हो गए। दरअसल, बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें जहां बीजापुर में 26, तो वहीं कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। फोर्स ने ऑटोमैटिक हथियार सहित सभी के शव बरामद कर लिए हैं।
DRG का जवान शहीद, दो जवान जख्मी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के बड़े कैडरों को घेरकर भारी नुकसान पहुंचाया। वहीं डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है।
नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के थुलथुली इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो जवान जख्मी हो गए। हालांकि, दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। इस इलाके में भी सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की और नक्सली गतिविधियों को रोका जा सके।
700 जवानों का बड़ा ऑपरेशन
पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर के गंगालूर इलाके में भारी संख्या में नक्सली जमा हैं। इस इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने रणनीतिक तरीके से ऑपरेशन प्लान किया और 700 जवानों की एक टीम ने इलाके को घेर लिया। जवानों ने एंड्री इलाके में नक्सलियों के ठिकानों को चारों ओर से घेरकर हमला किया, जिससे नक्सली पूरी तरह बौखला गए। मुठभेड़ गुरुवार सुबह से ही जारी है और सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और पूरी स्थिति मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। इधर, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने भी पुष्टि की है कि हिरोली से जवान निकले हैं और इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
साल 2025 में 100 से ज्यादा नक्सली ढेर
इस साल छत्तीसगढ़ में 135 नक्सली मारे जा चुके हैं। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर एक महीने पहले सुरक्षाबलों ने 1000 से ज्यादा जवानों के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 31 नक्सली मारे गए थे। यह मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई थी। इस ऑपरेशन में DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हुए थे, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए थे।
9 फरवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। 2 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया था। 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हुए थे। 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली मारे गए थे। वहीं 4 से 12 जनवरी के बीच 21 नक्सली ढेर हुए थे।
साल 2024 की बात करें तो अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने लगभग 300 नक्सलियों को ढेर किया था और 290 हथियार बरामद किए थे।
You may also like
-
यूनुस से नहीं संभल रहा बांग्लादेश! अज्ञात लोगों ने हिंदू नेता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
-
लेडी डॉन जिकरा ने रची सीलमपुर में कुणाल मर्डर की साजिश, चलाती है नाबालिग लड़कों का गैंग
-
फिर साथ आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे, बस एक कसम की बात है
-
केंद्रीय मंत्री का NDA से मोह भंग! जानें चिराग ने क्यों कहा मैं केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहता?
-
‘रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करेगा कर्नाटक- सिद्धारमैया