भारत और UK के बीच साइन हुआ Free Trade Agreement, 99% निर्यात होगा ड्यूटी फ्री

Share Politics Wala News

#politicswala report

Free Trade Agreement- भारत और यूनाइटेज किंगडम के बीच बहुप्रतिक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर हो गए हैं।

करीब तीन साल और 14 दौरों की बातचीत के बाद आखिरकार ये समझौता हुआ।

बोरिस जॉनसन, लिज ट्रस और फिर सुनक तक कई ब्रिटिश प्रधानमंत्री आए और गए।

लेकिन भारत ने अपने धैर्य और डिप्लोमेसी से आखिरकार इस डील को फाइनल करवा लिया।

ये सिर्फ एक डील नहीं बल्कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों को एक संदेश है।

अमेरिका जो डेडलाइन की तलवार लटकाकर भारत से डील साइन करवाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूके दौरे की शुरुआत में ही सबसे बड़ी घोषणा हो गई है।

बहुप्रतिक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर हो गए हैं।

इसलिए है FTA( फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) महत्वपूर्ण

-सवाल यह उठ रहा है कि भारत को इससे क्या फायदा होगा।

-तो हम बता दें कि भारत को इससे बड़े फायदे होंगे।

भारत और UK के बीच साइन हुआ Free Trade Agreement, 99% निर्यात होगा ड्यूटी फ्री

भारत के लगभग 99 प्रतिशत प्रोडक्ट पर यूके में जीरो ड्यूटी लगेगी।

-भारतीय व्यपारियों को ब्रिटेन के मार्केट तक सीधी और सस्ती पहुंच मिल जाएगी।

-आईटी प्रोफेशनल्स, योगा, इंस्ट्रक्टर और आर्किटेक्ट को यूके में शार्ट टर्म वीजा स्किल्ड के आधार पर मिल जाएगा।

-एफटीए जो यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से ब्रिटेन द्वारा किया गया सबसे बड़ा समझौता है।

-दोनों पक्षों ने दोहरे योगदान समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।

-यह भारतीय श्रमिकों के नियोक्ताओं को ब्रिटेन में सामाजिक सुरक्षा अंशदान के भुगतान से छूट प्रदान करता है।

ये सब हो जायेगा सस्ता

वस्त्र एवं परिधान

रत्न, आभूषण एवं चमड़ा

इंजीनियरिंग सामान एवं ऑटो कंपोनेंट

आईटी एवं व्यावसायिक सेवाएँ

फार्मास्युटिकल्स एवं चिकित्सा उपकरण

खाद्य प्रसंस्करण, चाय, मसाले एवं समुद्री उत्पाद

रसायन एवं विशिष्ट सामग्री

हरित ऊर्जा एवं स्वच्छ प्रौद्योगिकी

मादक पेय पदार्थ (यूके को लाभ)

FTA के तहत कई उत्पादों पर टैरिफ खत्म

एफटीए साइन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम कीर स्टार्मर ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए बड़ा लाभ लेकर आएगा।

उन्होंने कहा कि ये डील मजदूरों की तनख्वाह बढ़ाएगी, जीवन स्तर सुधारेगी और कामकाजी लोगों की जेब में ज़्यादा पैसा डालेगी।

ये नौकरियों और बिजनेस के लिए फायदेमंद है।

इससे व्यापार सस्ता, तेज़ और आसान बनेगा।

एफटीए के तहत कई उत्पादों पर टैरिफ खत्म किया गया है।

इससे भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार का रास्ता पहले से कहीं ज्यादा सुगम और लाभकारी बन जाएगा।

यूके के पीएम कीर स्टार्मर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर कहा कि इस लैंडमार्क डील के कारण UK में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट होगा जिससे रोजगार पैदा होंगे और इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी।

भारत का 99% निर्यात पूरी तरह ड्यूटी फ्री होगा

फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के तहत भारत 90% ब्रिटिश गुड्स पर टैरिफ घटाएगा।

85% गुड्स तो पूरी तरह टैक्स फ्री होंगे। यह ड्यूटी फ्री स्टेटस अगले 10 सालों के लिए लागू किया गया है।

भारत से निर्यात होने वाले 99% सामान लगभग ड्यूटी फ्री होंगे।

टेक्सटाइल्स, इंजीनियरिंग, जेम्स एंड ज्वैलरी, स्कॉच एंड व्हिस्की, लग्जरी कार, मेडिकल डिवाइस जैसे गुड्स पर बड़ा असर देखने को मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *