-आपके मुखबिर कच्चे खिलाड़ी : नवाब
मुंबई। देवेंद्र फड़णवीस और नवाब मलिक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
फडणवीस ने अब नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी।
यह भी कहा कि जमीन दाऊद के लोगों से बेहद सस्ते दाम में ली गई। आखिर क्यों उन्होंने मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों से जमीन की खरीद-फरोख्त की?
इसके जवाब में नवाब मलिक ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि वह कल सुबह 10 बजे इसका खुलासा करेंगे कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस और अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ‘नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी?
ऐसी कौन-सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपए में दे दी?
चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है। मेरे पास जो सबूत हैं, मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा।
मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा, ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।’
फडणवीस और नवाब मलिक के बीच ये जंग यहीं थमती नजर नहीं आ रही है। नवाब मलिक ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पर लगे आरोपों का जवाब देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया- आ रहा हूं मैं…!
नवाब मलिक का कहना है कि एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं।
आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फीट जमीन कौड़ी के मोल माफिया के जरिए खरीदी।
हमें लगता है कि आपके मुख़बिर कच्चे खिलाड़ी हैं। मैं कल सुबह 10 बजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है।
उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था, इसकी जानकारी दूंगा।
About The Author
You may also like
-
शिवराज के चेहरे और शाह की रणनीति से फिर खिला ‘कमल’
-
अपने काम को दमदारी से रखने का कमलनाथ जैसा साहस किसी ने नहीं दिखाया
-
पत्रकारों की खुले आम हत्या, सरकार और मीडिया दोनों चुप क्यों ?
-
संस्थान और सरकार दोनों पत्रकारों के हत्या पर चुप, क्यों ?
-
ई -पास वाली टीम भी योद्धा से कम नहीं, अब तक एक लाख पास जारी किये