Bhupesh Baghel Son Arrested

Bhupesh Baghel Son Arrested

बघेल का बेटा बर्थडे के दिन अरेस्ट: भिलाई से ED की टीम ने चैतन्य को किया गिरफ्तार

Share Politics Wala News

 

Bhupesh Baghel Son Arrested: छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से सियासी भूचाल आ गया।

ED की टीम ने भिलाई से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है।

खास बात यह है कि आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है और आज ही उन्हें अरेस्ट किया गया है।

ईडी की टीम सुबह भिलाई पहुंची और चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया।

उन्हें पूछताछ के लिए रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया।

गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक चैतन्य से शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस और महादेव सट्टा ऐप केस दोनों मामलों में पूछताछ की जा सकती है।

इस पूरी कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार और ईडी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार उन्हें और उनके परिवार को निशाना बना रही है, क्योंकि वे अडाणी जैसे मुद्दों को विधानसभा में उठा रहे हैं।

मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने ED भेजी

चैतन्य की गिरफ्तारी के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, आज विधानसभा का अंतिम दिन है।

तमनार में अडाणी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था, लेकिन भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।

उन्होंने लिखा कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ईडी भेजी गई थी, इस बार बेटे के जन्मदिन पर।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकारों और OSD के घर पिछले साल मेरे जन्मदिन पर ईडी भेजी थी, इस बार बेटे के जन्मदिन पर घर पर छापा मारा गया है।

इन ‘तोहफों’ को मैं जीवनभर याद रखूंगा। भूपेश बघेल ने साफ कहा कि वे न कभी झुके हैं, न डरेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

रायपुर में ईडी दफ्तर की सुरक्षा कड़ी, कांग्रेस का प्रदर्शन

ईडी की कार्रवाई के बाद रायपुर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ईडी कार्यालय, जो सुभाष स्टेडियम परिसर में स्थित है, उसके चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यह कार्रवाई लोकतंत्र का अपमान है।

इस दौरान भूपेश बघेल के निवास के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला।

कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी जोर-शोर से उठा।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में कहा कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।

उन्होंने कहा, आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है और उसी दिन उसे उठा लिया गया।

यह सब राजनीतिक दबाव के तहत हो रहा है।

इसके विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और वॉकआउट कर बाहर निकल गए।

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की जांच ईडी लंबे समय से कर रही है। जांच के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में करीब 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।

इस घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर तीन नाम सामने आए थे:

  1. आईएएस अफसर अनिल टुटेजा
  2. आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी
  3. व्यापारी अनवर ढेबर

ईडी की रिपोर्ट में कहा गया कि इन तीनों ने मिलकर एक सिंडिकेट के माध्यम से अवैध कमाई का जाल फैलाया, जिससे हजारों करोड़ का नुकसान राज्य सरकार और जनता को हुआ।

क्या चैतन्य का कनेक्शन है?

हालांकि अभी तक ईडी ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें शराब घोटाले से जुड़ी मनी ट्रेल और महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से संभावित संबंधों के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

जांच एजेंसी उनसे इन दोनों मामलों को लेकर पूछताछ कर सकती है।

बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी और वो भी उनके जन्मदिन के दिन छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमाने के लिए काफी है।

कांग्रेस जहां इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है, वहीं ईडी अपनी जांच प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *