Bihar Election 2025 Date

Bihar Election 2025 Date

बज गया चुनावी बिगुल: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Share Politics Wala News

 

Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आखिरकार हो गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।

पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इस बार की चुनावी प्रक्रिया करीब 40 दिनों तक चलेगी।

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।

7.43 करोड़ वोटर, 14 लाख पहली बार डालेंगे वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं।

इनमें 14 लाख युवा ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि राज्य में 100 साल से अधिक उम्र के 14 हजार मतदाता भी हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार SIR (Systematic Information Revision) के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया गया है।

जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं, वे नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

जो मतदाता शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, वे फॉर्म 12D भरकर घर से ही मतदान कर सकेंगे।

आयोग ने बताया कि इस बार मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक ले जाने की अनुमति होगी, हालांकि मतदान के दौरान मोबाइल के उपयोग पर रोक रहेगी।

90,712 मतदान केंद्र, हर बूथ पर औसतन 818 मतदाता

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें से 76,801 केंद्र ग्रामीण और 13,911 केंद्र शहरी क्षेत्रों में होंगे।

प्रत्येक बूथ पर औसतन 818 मतदाता पंजीकृत हैं।

सभी केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

इसके अलावा, राज्य में 1,350 मॉडल बूथ भी बनाए जा रहे हैं, जहां मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

चुनावी मशीनरी और नई पहलें

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में चुनावी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है।

राज्य में 90,712 बीएलओ (BLO), 243 ERO (Electoral Registration Officer) और 38 DEO/CEO तैनात किए गए हैं।

हर जिले के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए गए हैं।

आयोग ने इस चुनाव में 17 नए इनिशिएटिव (Initiatives) लागू किए हैं।

इनमें डिजिटल मॉनिटरिंग, ECINET प्लेटफॉर्म से बीएलओ से कॉल बुकिंग, मोबाइल एप ट्रैकिंग और मतदाताओं को SMS आधारित सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

यह बिहार के अब तक के सबसे पारदर्शी चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बिहार की पावन धरती पर 5 साल बाद विधानसभा चुनाव का आगमन हो रहा है।

आयोग का उद्देश्य है कि यह चुनाव मतदाताओं के लिए सरल, सुगम और पूरी तरह पारदर्शी हों। इस बार का बिहार चुनाव अब तक के सबसे अच्छे चुनावों में शामिल होगा।”

उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट सुधार प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू की गई थी।

1 अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट जारी हुई और 1 सितंबर तक क्लेम और ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया चली।

इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी की गई।

आयोग पूरी निष्पक्षता से चुनाव कराएगा

ज्ञानेश कुमार ने कहा, चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है।

इसका काम दो चरणों में होता है — पहला, मतदाता सूची तैयार करना और दूसरा, चुनाव कराना।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव हों।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी वोटर को मतदाता सूची में गलती दिखती है, तो वह जिलाधिकारी के पास अपील दर्ज करा सकता है।

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

NDA और भाजपा में उत्साह

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहा बिहार में NDA गठबंधन बहुत मजबूत है।

स बार हमें ऐतिहासिक जीत मिलने की उम्मीद है। जल्द ही उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी की जाएगी।”

JDU बोली – सब कुछ उम्मीद के मुताबिक

बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता डॉ. अशोक चौधरी ने कहा – जो कुछ हुआ, वह हमारी उम्मीदों के मुताबिक है।

चुनाव आयोग की टीम ने राज्य में आकर पूरी समीक्षा की थी और उसी प्रक्रिया के बाद यह ऐलान हुआ है।

RJD ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए

आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा – हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस बार पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएगा।

पिछले चुनावों में सत्ता पक्ष के पक्षपात के आरोप लगे थे, ऐसी घटनाएं इस बार नहीं होनी चाहिए।”

कांग्रेस ने कहा – जनता बहुत समझदार है

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा – पिछली बार महागठबंधन बहुत कम वोटों से सरकार नहीं बना सका था।

इस बार जनता रोजगार, शिक्षा, पेपर लीक, महिलाओं की सुरक्षा और मनरेगा जैसी समस्याओं पर वोट देगी।

हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता दी जाएगी।”

AAP ने 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की

आप (Aam Aadmi Party) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले 11 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।

बहरहाल, चुनाव आयोग ने सभी दलों को भरोसा दिलाया है कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और मतदाता केंद्रित होगी।

बिहार में इस बार का विधानसभा चुनाव 17 नई तकनीकी पहल, 100% वेबकास्टिंग और घर बैठे मतदान की सुविधा जैसी व्यवस्थाओं के साथ कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है।

अब बिहार की जनता 6 और 11 नवंबर को वोट देकर 14 नवंबर को नए राजनीतिक समीकरणों का फैसला सुनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें – बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 22 नवंबर से पहले निपटेगा चुनाव, सभी दलों ने की छठ पूजा के बाद वोटिंग की मांग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *