CM Rise School Name Change

CM Rise School Name Change

पसंद नहीं शिवराज का CM राइज स्कूल! मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बदल दिया नाम

Share Politics Wala News

CM Rise School Name Change: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की एक और चीज रस नहीं आई है। इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने MP के सभी सीएम राइज स्कूलों का नाम बदल दिया है।

सीएम यादव को ना सिर्फ ये नाम खटकता है, बल्कि अंग्रेजी नाम की ये मानसिकता तकलीफ भी देती है। राजधानी भोपाल में स्कूल चलें हम अभियान 2025 के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलने का ऐलान किया है, यानी अब से MP के सीएम राइज स्कूल ‘सांदीपनि स्कूल’ कहलाए जाएंगे

कैबिनेट ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर लगाई मुहर

एमपी कैबिनेट ने सीएम राइज स्कूल के नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सांदीपनि नाम होने के साथ ही स्कूल में श्री कृष्ण की छवि नजर आए इस प्रकार से स्कूल को बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने यह नामकरण सांदीपनि ऋषि के सम्मान में किया, जो भगवान श्रीकृष्ण के गुरु थे।

शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि देश में शिक्षा की शुरुआत 5 हजार साल पहले गुरुकुलों के रूप में हो चुकी थी और आज ये स्कूल कहलाते हैं। 11 साल की उम्र में कंस का वध करने के बाद श्रीकृष्ण शिक्षा के लिए सांदीपनि आश्रम गए थे, जहां उनकी सुदामा से मित्रता हुई। आप भी अपने मित्रों के साथ श्रीकृष्ण और सुदामा जैसा रिश्ता बनाएं।

शिक्षा पंजीयन पोर्टल 3.0 लॉन्च

कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी किया गया।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान लोग सरकारी स्कूलों से पढ़े हैं, पीएम मोदी तो आज दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं।

2023 को MP को मिला था पहला सीएम राईज स्कूल

17 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश को पहला सीएम राईज स्कूल मिला था, जिसका लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। उस समय प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यह सुनिश्चित करने के लिए एमपी में 9 हजार सीएम राईज स्कूल खोलेने का फैसला लिया गया था।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में लागू नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के विकास पर जोर देने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूल खोले गए थे। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाएं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });