Bihar BJP Song Launched: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा ने एक नया वीडियो सॉन्ग ‘चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार’ जारी किया है, जिसमें पार्टी ने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया है।
यह वीडियो सॉन्ग राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपेक्षाकृत कम स्थान दिया गया है। 3 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में सीएम नीतीश कुमार को पांच बार दिखाया गया है, वो भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ।
भाजपा का फोकस: ‘डबल इंजन सरकार’ की उपलब्धियां
भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर लिखा कि अमृतकाल में बदल रहा है बिहार, फिर एक बार डबल इंजन सरकार। इस संदेश के जरिए भाजपा साफ संकेत दे रही है कि वह बिहार में ‘डबल इंजन सरकार’ यानी केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखकर समर्थन जुटाना चाहती है। इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन के अलावा बीजेपी के कई नेताओं ने भी वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो में भाजपा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अंत्योदय योजना जैसी केंद्र की योजनाओं को प्रमुखता दी है। इसके अलावा, राज्य में हुए विकास कार्यों जैसे पटना एम्स, पटना मेट्रो, महात्मा गांधी सेतु, बिहार म्यूजियम, नालंदा विश्वविद्यालय, मखाना की ब्रांडिंग, महात्मा गांधी सेतु, नज जल योजना और राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम का जिक्र किया गया है। वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि भाजपा के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
विपक्ष बोला- भाजपा ने खुद ही ले लिया सारा क्रेडिट
सॉन्ग वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेहद कम दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच बार प्रमुखता से दिखाया गया है। इसे लेकर जहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के भीतर असंतोष की स्थिति बन सकती है। वहीं, भाजपा इसे चुनावी रणनीति के तहत अपनी उपलब्धियों को उजागर करने का माध्यम बता रही है।
दूसरी ओर भाजपा के इस प्रचार अभियान पर विपक्ष ने कड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि भाजपा का इतिहास रहा है कि वह अपने सहयोगियों को इस्तेमाल कर बाद में किनारे कर देती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस वीडियो में जितनी जगह दी गई है, वह उनके लिए एक चेतावनी हो सकती है। RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में हाल ही में कई पुल गिरे हैं, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं की गई। भाजपा और जदयू के बीच बड़ी दरार आ चुकी है, जो इस वीडियो में साफ नजर आ रही है।
चुनाव से पहले गठबंधन में दरार की संभावना
भाजपा का यह वीडियो सॉन्ग सिर्फ प्रचार का माध्यम नहीं बल्कि राजनीतिक संदेश भी है। इसमें पार्टी ने अपने विकास कार्यों को भुनाने की कोशिश की है, लेकिन साथ ही यह संकेत भी दिया है कि भाजपा अपने बलबूते बिहार में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह भाजपा का ‘क्रेडिट लेने की राजनीति’ है, जिससे गठबंधन में दरार गहरा सकती है। पहले से ही भाजपा और जदयू के बीच संबंधों में तनाव की स्थिति बनी हुई है और अब इस वीडियो के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि चुनाव के दौरान नीतीश कुमार किसी नए राजनीतिक समीकरण की ओर बढ़ सकते हैं। ऐसे में यदि जदयू को लगता है कि भाजपा उनके नेतृत्व को कमजोर कर रही है, तो वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
You may also like
-
देश के 45% विधायकों पर क्रिमिनल केस, सबसे कम सिक्किम तो सबसे ज्यादा आंध्र के MLA दागी
-
तेलंगाना में OBC आरक्षण 23% से बढ़ाकर 42% करने का प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट की तय सीमा का उल्लंघन
-
चुनाव से पहले बिहार में नौकरियों की बौछार
-
1000 साल पुराने संभल के नेजा मेला पर रोक, प्रशासन ने कहा -लुटेरे की याद में कोई कार्यक्रम नहीं
-
हिंसा की आग में सुलग उठा नागपुर, दो समुदायों में पथराव-आगजनी, घर-वाहन और दुकानें खाक