अखिलेश यादव ने भारतीय किसान सेना का सपा में कराया विलय

– बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई नेता भी शामिल

लखनऊ। बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय किसान सेना ने समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा की जबकि कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने समर्थन देने का वादा किया।

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ आए सभी नेताओं का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि वे जनता तक समाजवादी पार्टी को पहुंचाने में मदद करेंगे।

तुलसीपुर बलरामपुर के पूर्व बसपा प्रत्याशी अकील अहमद, यासीन गाजी उपाध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ बुलन्दशहर तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

प्रखर कलहंस, बलरामपुर भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के सदस्य बने है। अलीगढ़ जनपद के पार्षद मुसर्रफ हुसैन, जिला सचिव बसपा मोहम्मद मुजाहिद, पीस पार्टी के मण्डल अध्यक्ष जुनैद अहमद, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष नजीर अहमद के अतिरिक्त मोहम्मद इदरीस सैफी, एवं शाह आलम बसपा तथा अजीत प्रताप सिंह प्रदेश सचिव कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अखिल भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राज सिंह पटेल के साथ उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह, महासचिव महेन्द्रसिंह, जिलाध्यक्ष लालमणि पटेल ने समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा की। नवनिर्माण पार्टी की ललिता कटियार, पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के राजेश सिद्धार्थ, लेबर एस पार्टी के राम प्रकाश बघेल तथा नहटौर बिजनौर के राजा अंसारी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *