Sonam Raghuvanshi Case

Sonam Raghuvanshi Case

राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, सोचे-समझकर बनाया था पूरा प्लान, आरोपियों के ट्रेन के टिकट भी कराए थे

Share Politics Wala News

Sonam Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि पति की हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी।

इंदौर में किराए के कमरे में रुकी थी और फिर एक ड्राइवर ने उसे वाराणसी में ड्रॉप किया था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी।

सोनम को राजा का करीब आना नहीं था पसंद

वहीं अब इस केस में सोनम और राज के चैट्स ने नए राज से पर्दा उठा दिया है।

राजा की पत्नी सोनम ने शादी के महज तीन दिन बाद ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच ली थी।

राज और सोनम के मोबाइल चैट सामने आए है, जिसके मुताबिक सोनम को राजा का करीब आना बिल्कुल पसंद नहीं था।

यह वही पल था, जब शयद सोनम ने तय कर लिया हो कि पति को रास्ते से हटाना है।

इसीलिए मेघालय जैसे दूर-दराज राज्य की ट्रिप प्लान की, ताकि हत्या के बाद बचा जा सके और शक कम हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम ने अपने प्रेमी राज के जरिए दो और लोगों विशाल और आकाश से संपर्क किया और उन्हें राजा की हत्या करने के लिए लाखों रुपये की सुपारी दी थी।

सोनम ने यह भी वादा किया कि अगर वे पकड़े भी गए तो उन्हें भी किसी कंपनी में नौकरी दिलवा देगी।

सोचे-समझकर बनाया प्लान, आरोपियों के कराए टिकट

पुलिस के अनुसार यह सारा प्लान बेहद सोचे-समझकर रचा गया था।

सोनम ने पति राजा और खुद की फ्लाइट के टिकट तो कराए ही थे।

इसके अलावा चारों आरोपियों राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान का ट्रेन का टिकट भी कराया था।

20 मई को राज तीनों साथियों के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचा।

इससे पहले दो नई सिम ली। एक सोनम के पास थी और दूसरी आरोपियों के पास।

सिम एक्टिव होने पर सोनम ने आरोपियों से बात की।

विशाल ने बताया कि राज उनके साथ नहीं आ रहा है तो सोनम नाराज हो गई और कहा कि प्लान के मुताबिक ही पूरा काम होना चाहिए।

इस दौरान पूरे समेय सोनम राज को लगातार अपनी लोकेशन शेयर करती रहती थी।

related video

चीखकर कहा- मार दो इसे, 20 लाख रुपए दूंगी

गुवाहाटी में ही पेड़ काटने वाला हथियार ऑनलाइन खरीदा गया।

जिस होटल में सोनम-राजा रुके थे, उससे कुछ ही दूरी पर तीनों आरोपी भी एक कमरा लेकर रुके थे।

तीनों हथियार साथ लेकर घूमते रहे और सोनम के इशारे का इंतजार करते रहे।

उनका प्लान था कि हत्या ऐसे इलाके में करेंगे, जहां जंगल हो और आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न हो ताकि घटना को लूट जैसा दिखाया जा सके।

परिवार का दावा है कि दोनों का शिलॉन्ग जाने का कोई प्लान नहीं था।

केवल गुवाहाटी से दर्शन करके लौटना था, लेकिन सोनम के कहने पर चेरापूंजी तक चले गए।

23 मई को इस जोड़े के साथ एक गाइड भी था, जिसे सोनम ने बहाने से वापस भेज दिया और फिर राजा का मोबाइल भी बंद करवा दिया।

इसके बाद सोनम उसे घने जंगल वाली जगह पर ले गई, तीनों आरोपी भा साथ में गए थे।

थोड़ी देर बाद सुनसान जगह देखकर सोनम ने चिल्लाकर कहा- मार दो इसे, मैं 20 लाख रुपए दूंगी।

इसके बाद तीनों आरोपियों ने राजा पर हमला कर दिया और हत्या कर शव रेलिंग से नीचे खाई में फेंक दिया।

हत्या के बाद सोनम ने तीनों आरोपियों को 15 हजार रुपये दिए और बाकी पैसे बाद में देने का वादा कर वहां से रवाना हो गई।

आरोपी भी अपने-अपने घर ट्रेन से रवाना हुए।

इसके बाद सोनम ने तीनों आरोपियों से संपर्क करना बंद कर दिया, लेकिन प्रेमी राज से दूसरी सिम के जरिए लगातार बातचीत करती रही।

राज के पकड़ाने से टूट गई सोनम और किया सरेंडर

मेघालय पुलिस को शनिवार को मिले सीसीटीवी में सोनम राजा से दूर जाकर आरोपियों से बात करती दिखी।

यहीं से संदेह हुआ और सोनम का कॉल रिकॉर्ड खंगाला।

CDR से सोनम के आरोपियों से संपर्क के सुराग मिले।

इससे आरोपियों के नंबर्स की लोकेशन इंदौर में मिली।

राजा की हत्या के बाद से फरार सोनम का कुछ दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।

हालांकि, सोनम को ये पता था कि उसको लापता मान कर ढूंढ़ा जा रहा है, वो पुलिस की कार्रवाई से वाकिफ थी।

लेकिन फिर वह अचानक 9 जून की दरमियानी रात शिलॉन्ग से 1100 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर दिखाई दी।

इसी रात इंदौर पुलिस ने राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को हिरासत में लिया था।

कहा जा रहा है कि राज के हिरासत की खबर मिलते ही सोनम टूट गई और उसने सरेंडर कर दिया।

हत्या के बाद विधवा फिर होती राज से शादी

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम और उसके आशिक राज के बीच नजदीकियां शादी से पहले ही बढ़ चुकी थीं।

सोनम, राज को बेहद पसंद करने लगी थी और उस पर काफी खर्चा भी करती थी।

जैसे घुमाने ले जाना, कपड़े और जरूरत की चीजें दिलाना।

सोनम का कहना था कि वो राजा की हत्या कर विधवा हो जाएगी और फिर राज से शादी कर लेगी।

इधर मामले की जांच कर रही इंदौर क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस की एक टीम आरोपी विशाल को लेकर उसके घर पहुंची थी।

राजा पर पहला वार विशाल ने ही किया था, उसके घर से हत्या के दौरान पहने गई शर्ट और जींस मिली है, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है।

इस मामले में मेघालय पुलिस की 4 सदस्यीय टीम ने सोनम को सोमवार रात 9 बजे यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया और 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले गई।

वहीं इंदौर से पकड़ाएं 3 आरोपी और बीना से हिरासत में लिए गए चौथे आरोपी को भी 7 दिन की रिमांड मंजूर कर शिलॉन्ग भेज दिया गया है।

वहीं मेघालय के गृह मंत्री ने कहा कि सोनम का परिवार माफी मांगे क्योंकि उन्होंने मेघालय और हमारी पुलिस को बेवजह बदनाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *