Holi Vs Ramadan Namaz

Holi Vs Ramadan Namaz

64 साल बाद एकसाथ होली-रमजान का जुमा: मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, MP-UP समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट

Share Politics Wala News

Holi Vs Ramadan Namaz: 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा और इसी दिन रमजान का जुमा (शुक्रवार) भी है।

अलग-अलग धर्मों के यह दो विशेष दिन 64 साल बाद एक साथ मनाए जाएंगे। इससे पहले 4 मार्च 1961 को ऐसा संयोग हुआ था।

फिलहाल, इस दिन को लेकर देश भर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में खास व्यवस्था की गई है।

महू विवाद के हाई अलर्ट पर पुलिस

इंदौर के महू में हुए विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर में 21 जगहों पर होलिका दहन होना है और इन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें।

होली पर इंदौर में 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं, सभी जोन में 2-2 ड्रोन रहेंगे। 3 से ज्यादा ड्रोन से होली पर संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी। घरों की छतों पर होने वाली मूवमेंट पर भी नजर रखेंगे।

वहीं भोपाल पुलिस ने हुड़दंगियों से निबटने की भी पूरी तैयारी कर ली है। होली त्यौहार को देखते हुए पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की है। गश्त भी हो रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है।

छत्तीसगढ़ में नमाज का वक्त बदला

एक ही दिन होली और रमजान का जुमा होने से छत्तीसगढ़ में नमाज के समय में बदलाव किया गया है। मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज 14 मार्च को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी। प्रशासन ने सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा है।

वहीं होली वाले दिन किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। त्योहार शांति पूर्वक तरीके से मनाया इसलिए रायपुर में 80 नाके लगाकर जांच की जाएगी और सड़कों पर लगातार 48 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी।

हैदराबाद में लोगों पर रंग फेंकने की मनाही

होली के चलते हैदराबाद पुलिस ने सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों पर जबरदस्ती रंग डालने पर रोक लगा दी है। पुलिस की तरफ से नोटिफिकेशन जारी रप जानकारी दी गई है कि ग्रुप में बाइक और कार से आने-जाने पर भी रोक रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए यह नियम लागू किया गया है और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

UP में मस्जिदें ढंकीं, संभल-शाहजहांपुर में हाई अलर्ट

होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, इसे लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा 67 और संभल में 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है। बरेली में भी रंग-गुलाल से बचाने के लिए 5 मस्जिदें ढंकी गई हैं।

इसके अलावा 12 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है, यानी अधिकतर जिलों में अब नमाज 2 से ढाई बजे के बीच पढ़ी जाएगी। बता दें जिन 12 जिलों में नमाज का वक्त बदला गया है, उनमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, उन्नाव, बरेली और अयोध्या शामिल हैं।

एक तरफ संभल में जामा मस्जिद सहित 21 मस्जिदों पर लेखपाल सहित जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। दूसरी ओर शाहजहांपुर में 300 साल पुरानी जूता मार होली की परंपरा के तहत लाट साहब के जुलूस वाले मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से बुलाए गए हैं। इनमें 212 महिला कॉन्स्टेबल, 30 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखने के लिए 9702 वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं।

राजनीतिक बयानबाजी से माहौल गरमाया

इन सब के बीच राजनीतिक बयानबाजी से माहौल गर्मा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली साल में एक बार पड़ती है, जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पड़ती है और स्थगित भी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है। जरूरी नहीं कि वह मस्जिद में ही जाए। जाना है तो रंग से परहेज न करें।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद आया। अनुज चौधरी ने कहा था- शुक्रवार तो साल में 52 बार आता है पर होली एक बार आती है। अगर रंग से परहेज है तो नमाज घर में ही पढ़ लेना।

बता दें 64 साल पहले 1961 में किसी तरह के तनाव या दंगे-फसाद का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन, 2022 में होली शुक्रवार को ही थी। तब रमजान का महीना नहीं था और उस समय कानपुर और लखनऊ में बवाल हुआ था। कानपुर में जुलूस के दौरान धार्मिक गीत बजाने को लेकर दो समुदायों में झड़प हुई थी। पथराव, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं। कई इलाकों में इंटरनेट बंद करना पड़ा था। इसी तरह 2024 में बहराइच और संभल में हिंसा के मामले सामने आ चुके हैं।

दरअसल, मुस्लिमों में शुक्रवार की अहमियत आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होती है और वो भी रमजान महीने का हो, तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। इस दिन होली भी है और रंग खेला जाएगा इसलिए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });