Vijay Rupani Funeral: अहमदाबाद विमान हादसे को आज चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसकी भयावहता अभी भी लोगों के दिलों में ताजा है। हादसे में मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
अब तक 250 शवों के DNA सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 92 सैंपल मैच हुए हैं और इनमें से 47 शवों को परिजनों को सौंपा जा चुका है।
हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था, जिनके शव की पहचान रविवार को हुई।
उनका पार्थिव शरीर चार्टर्ड प्लेन के जरिए राजकोट ले जाया जाएगा, जहां आज दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
डुप्लीकेट सैंपलों से बढ़ी चुनौती
सिविल अस्पताल के डॉ. रजनीश पटेल के अनुसार, यहां लाए गए शवों में से 92 का DNA सैंपल मैच हो चुका है।
इनमें से कई सैंपल डुप्लीकेट हैं यानी एक ही व्यक्ति के कई हिस्से हैं, ऐसे में असल में 87 लोगों के ही शव मिले हैं।
अब तक 47 शव यहां से रवाना किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के जरिए सिक्योरिटी के साथ इन सभी शवों को 13 जिलों में भेजा गया है।
जिनमें खेड़ा, अहमदाबाद, कोटा, मेहसाणा, भरूच, वडोदरा, अरावली, आनंद, जूनागढ़, भावनगर, अमरेली, माहीसागर और भावनगर शामिल है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, कुल मौत का अंतिम आंकड़ा सभी DNA टेस्ट होने के बाद साफ हो पाएगा।
ब्लैक बॉक्स से मिलेगी जांच को गति
को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ रिव्यू मीटिंग भी की।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) यानी ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं और उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है। इससे हादसे के कारणों की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
अहमदाबाद विमान हादसे में 275 की मौत
12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया।
इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 229 यात्री, 10 क्रू मेंबर और 2 पायलट शामिल थे।
इसके अलावा हॉस्टल बिल्डिंग और आसपास के 34 अन्य लोग भी मारे गए। हादसे में केवल 1 यात्री जीवित बचा है।
You may also like
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते