Digvijay v/s Baba ramdev

Digvijay v/s Baba ramdev

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ TT नगर थाने में दर्ज की शिकायत

Share Politics Wala News

#politicswala report

Ramdev Sharbat bayan controversy- भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने अपने उत्पादों के प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणी की है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

बाबा रामदेव ने हाल ही में अपने एक शरबत के प्रचार के लिए देश के एक प्रतिष्ठित शरबत ब्रांड पर यह कहते हुए टिप्पणी की थी कि उस ब्रांड को खरीदने से देश में मदरसे बनेंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा “जिसने यह बयान दिया है, मौजूदा कानून के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मैं एक सप्ताह तक इंतजार करूंगा, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।”

इस मामले पर अतिरिक्त डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने कहा कि दिग्विजय सिंह लिखित शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिग्विजय ने कहा-

ठग रामदेव ने तो मंत्रियों को भी नहीं छोडा था। कोरोना संक्रमण काल के समय कोरोनिल दवा बनाई थी। बिना किसी स्टैंडर्ड प्रोसिजर का पालन किये बिना ही दवा लांच कर दी, जिसमें नितिन गडकरी और डॉ हर्षवर्धन भी चले गए। ठग रामदेव ने बहुत से कंपनियों के खिलाफ आरोप लगाए थे, वे सब झूठे साबित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने बाबा राम देव पर FIR की मांग करते हुए कहा कि- रामदेव अपना शरबत बेचने के लिए दूसरे शरबत को लेकर हिंदू मुस्लिम कर रहे है। रूह अफजा शरबत को शरबत जिहाद कह रहे है। गुलाब शरबत को बेचने के लिए रूह अफजा को सांप्रदायिक शरबत बता रहे है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए रामदेव पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।

जहां डबल इंजन की सरकार वहां अल्पसंख्यक ज्यादा परेशान

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि- पूरे देश में अल्पसंख्यक समाज को दुश्मन की नजर से देखा जा रहा है। अल्पसंख्यक को गलत केस में फंसाया जा रहा है। जहां डबल इंजन की सरकार वहां अल्पसंख्यक ज्यादा परेशान है। दंगे को कैसे नियंत्रित किया जाए ये सुप्रीम कोर्ट बता चुका है। लंबे समय से एक पैटर्न देखने को मिलता है। डीजे निकलता है भद्दे भद्दे गाने बजाये जाते है। फिर इसी दौरान पथराव हो जाता है। दंगे के बाद एक समुदाय को गलत तरह से फिर फंसाया जाता है। बार बार जहां दंगे होते है वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा दिग्गी मियां

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह की इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए उन्हें दिग्गी मियां कहा है। उन्होंने कहा दिग्गी मियां की भजन, राम नाम के नारे सभी से आपत्ति है। दिग्विजय सिंह ने हमेंशा हिन्दू धर्म, सनातन का अपमान किया है। अल्पसंख्यक को वोट के रूप में उपयोग सिर्फ कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा जिस संत का दिग्गी मियां अपमान कर रहे हैं उन्होंने योग को सात समंदर पर पहुँचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });