Liquor Party in Surgical Ward: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए।
जहां एक तरफ अस्पताल को मरीजों की जान बचाने की जगह माना जाता है, वहीं यहां सर्जिकल वार्ड का माहौल किसी बार और पार्टी हॉल जैसा बना हुआ था।
मरीज और उसके साथी खुलेआम शराब पीते दिखाई दिए। जब ड्यूटी पर मौजूद नर्स वहां पहुंची, तो मामला रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
इसके बाद जो हुआ, उसने अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेड पर ‘दारू पार्टी’, ग्लास में छलक रहे थे जाम
यह पूरा मामला अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड का है।
गुरुवार रात करीब 8:30 बजे एक मरीज देवेंद्र यादव अपने बेड पर ही दावत जमा चुका था।
पलंग पर थाली में खाना था और सामने गिलासों में शराब भरी हुई।
मरीज के साथ मौजूद उसके अटेंडरों ने भी अस्पताल को कानून और नियमों से परे अपनी निजी पार्टी की जगह समझ लिया।
हर तरफ मरीजों की कराह और दवा की गंध के बीच, यहां दारू की बोतल और चीयर्स की तैयारी थी।
अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चल रही थी शराब पार्टी: नर्स ने पकड़ा, लगाई फटकार#Ashoknagar #Hospital #patient #PatientSafety #PatientCare #AshoknagarNews #ViralVideo #MadhyaPradesh #MPNews #BreakingNews pic.twitter.com/OD1nTXC0Zp
— Politicswala (@politicswala1) October 31, 2025
अस्पताल हमारा मंदिर है, नर्स ने लगाई फटकार
इस दौरान वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी की नजर इस ‘अनूठी पार्टी’ पर पड़ गई।
जैसे ही वह बेड के पास पहुंचीं, मरीज और उसके साथी ग्लास छिपाने लगे।
पहले तो उन्होंने बहाना बनाया कि बस खाना खा रहे थे। लेकिन नर्स ने जब पास जाकर देखा, तो मामला साफ हो गया।
वहां शराब से भरे गिलास, खाना और हंसी-मज़ाक—सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा था।
वायरल वीडियो में नर्स की आवाज़ साफ सुनाई देती है।
वह कहती हैं— यह अस्पताल है, हमारा मंदिर है। शर्म आनी चाहिए आपको।
हम लोग दिन-रात जागकर आपकी सेवा करते हैं ताकि आप ठीक हो जाएं और आप यहां शराब पी रहे हो
नर्स की फटकार सुनकर मरीज और उसके साथी चुप हो जाते हैं।
वीडियो में वे माफी मांगते हुए नजर आते हैं और वादा करते हैं कि अब ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेंगे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नर्स द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताया।
साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा कर्मी कहां थे? अस्पताल में शराब की बोतल पहुंची कैसे?
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को आड़े हाथों लिया।
उनका कहना है कि जब अस्पताल में बेखौफ शराब पार्टी हो सकती है, तो स्वास्थ्य प्रणाली की हालत खुद-ब-खुद समझी जा सकती है।
सरकारी अस्पतालों में पहले से ही दवाओं की कमी, डॉक्टरों के अभाव और सफाई व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं।
फिलहाल, अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन, सोचने वाली बात है जहां लोग जान बचाने आते हैं अगर उस अस्पतालों में भी ऐसी ‘महफिलें’ सजने लगीं, तो स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या होगा?
