Nitish Kumar NDA CM Face: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है।
एक ओर महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नाम पर मुख्यमंत्री पद का दांव खेल दिया है, तो वहीं एनडीए में भी अब धीरे-धीरे स्थिति साफ़ होती दिख रही है।
हालांकि एनडीए ने औपचारिक रूप से अब तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन गठबंधन के सभी प्रमुख सहयोगी दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।
मेरे विधायक देंगे समर्थन – चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और एनडीए के तीसरे सबसे बड़े सीट होल्डर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला समर्थन दिया है।
चिराग ने कहा, 2020 में जब मैंने अकेले चुनाव लड़ा था तब भी एनडीए ने सरकार बनाई थी, और अब तो यह पांच दलों का एक मज़बूत गठबंधन है, एक ‘विनिंग कॉम्बिनेशन’।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा। चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके सभी विधायक नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन देंगे।
यही नहीं, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया और कहा, बड़ों के पैर छूना हमारी संस्कृति है। मेरा सपना है कि 2030 में मैं मुख्यमंत्री बनूं। मेरा विज़न ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ है।
साथ ही, चिराग ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर यह कहते हुए हमला बोला कि तेजस्वी यादव वक़्फ़ बिल के नाम पर मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
नीतीश रहेंगे तो विकास होगा — नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त बताया।
उन्होंने कहा, चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार रहेगी तभी विकास की रेल दौड़ेगी।
नित्यानंद की यह टिप्पणी इस बात का संकेत देती है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में भी नीतीश कुमार पर भरोसा कायम है।
परखा हुआ चेहरा हैं नीतीश — राजीव प्रताप रूडी
सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे।
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया गया है, लेकिन वह कहीं दिखते नहीं।
तेजस्वी का नाम आते ही लोगों को लालू प्रसाद यादव की याद आ जाती है और लालू का चेहरा दिखते ही नीतीश का चेहरा और निखर जाता है।
नीतीश मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे — उपेंद्र कुशवाहा
रालोसोपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।
जैसे सूर्य का पूरब से निकलना तय है, वैसे ही बिहार में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है।
उन्होंने बताया कि एनडीए इस बार 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और हर जाति-वर्ग से योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
अगर नीतीश CM नहीं बने तो मैं इस्तीफा दूंगा — अनंत सिंह
मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने नीतीश कुमार के प्रति वफादारी जताते हुए कहा,
अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं, तो मैं विधायक का पद छोड़ दूंगा। उन्होंने ही मुझे राजनीति में लाया है। अगर वह नहीं रहेंगे तो मैं भी राजनीति में नहीं रहूंगा।
एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी कि 14 नवंबर के बाद नीतीश मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे
इस पर पलटवार करते हुए अनंत सिंह ने कहा, वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनेंगे? बिहार में नीतीश कुमार जैसा नेता ना पहले था, ना आगे होगा — भूतो न भविष्यति।
सियासी संकेत साफ- नीतीश का नाम तय
एनडीए में नीतीश कुमार को लेकर अब कोई मतभेद नहीं बचा है। गठबंधन के सभी सहयोगियों से लेकर स्थानीय नेताओं तक ने एक सुर में नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार किया है।
इससे चुनावी मैदान में एनडीए की एकजुटता का संदेश गया है, जबकि महागठबंधन अब तेजस्वी यादव की छवि को आगे बढ़ाने की रणनीति में जुटा है।
ये खबर भी पढ़ें – बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में CM-डिप्टी CM फेस तय, तेजस्वी-मुकेश का नाम; जानें कांग्रेस को क्या मिला?
