चिदंबरम धरती के बोझ

Share Politics Wala News

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘धरती पर बोझ’ बताया है .  धारा 370 को लेकर दिए उनके एक बयान पर पलटवार करते हुए कही. इसके साथ ही पलानिस्वामी ने यह भी कहा, ‘पी चिदंबरम ने हमेशा से ही अपने निजी हितों की चिंता की है और कभी देश के बारे में नहीं सोचा.’

रविवार को पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को लेकर किए गए केंद्र सरकार के फैसलों पर कहा था कि सात क्षेत्रीय दलों ने अगर सहयोग दिया होता तो राज्यसभा में सरकार धारा 370 को हटाने संबंधी प्रस्ताव पास नहीं करवा पाती. उनका यह भी कहना था कि इन क्षेत्रीय दलों ने ‘भय’ की वजह से भाजपा का साथ दिया और यह निराशाजनक है. तब चिदंबरम ने यह भी कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल क्षेत्र होता तो भाजपा वहां से धारा 370 हटाने का फैसला कभी नहीं करती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *