Virat Kohli Retirement

Virat Kohli Retirement

भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत: टेस्ट क्रिकेट से ‘किंग कोहली’ का रिटायरमेंट, ये 5 दावेदार ले सकते हैं विराट की जगह

Share Politics Wala News

 

Virat Kohli Retirement: सोमवार 12 मई का दिन क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ गया, क्योंकि किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के 5 दिन के भीतर ही विराट ने भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

अब ऐसा दौर आ गया है जब टी20 और टेस्ट, इन दोनों फॉर्मेट में रोहित और विराट की जोड़ी दिखाई नहीं देगी

भारत के दो सुपर स्टार क्रिकेटर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब टीम में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी सीनियर प्लेयर नहीं बचा है।

इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी।

ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉरमेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा।

इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है।

परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जब मैं इस फॉरमेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है।

मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।

मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया।

मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।

इसके साथ ही कोहली ने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’

दरअसल, नंबर ‘269’ विराट कोहली के लिए बेहद खास है।

साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में टेस्ट डेब्यू के दौरान कोहली को जो टेस्ट कैप दी गई थी, उसका नंबर 269 था।

क्रिकेट में कैप नंबर उस क्रम को दर्शाता है, जिसमें खिलाड़ी अपने देश के लिए डेब्यू करता है। इस तरह कोहली भारत के 269वें टेस्ट खिलाड़ी बने।

विराट के संन्यास पर फैंस नाराज, दिग्गजों ने किए पोस्ट

किंग कोहली के 14 साल के शानदार रेड-बॉल करियर का अंत हो गया।

इसे फैसले के बाद उनके फैंस भावुक हो गए और अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए पोस्ट करने लगे।

सोशल मीडिया पर #ThankYouVirat, किंगकोहली, #GOAT ट्रेंड होने लगा।

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत बताया गया।

इसके अलावा BCCI से लेकर पूरा क्रिकेट जगत ने विराट के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी और  पोस्टर शेयर किए।

BCCI ने पोस्टर शेयर कर विराट को थैंक यू कहा और लिखा- टीम इंडिया के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली के संन्यास के फैसले को सही ठहराया। कोहली ने इस फॉर्मेट में भारत की पहचान को नई ऊंचाई दी।

टीम इंडिया के पूर्व कोच गौतम गंभीर ने विराट के संन्यास पर सोशल मीडिया में अपने पोस्ट पर लिखा शेर जैसे जुनून वाले कोहली को मिस करेंगे।

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा- विराट हम साथ खेले हैं। मिलकर चुनौतियों का सामना किया है। आगे बढ़ने के लिए आपको शुभकामनाएं।

मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा- मैं चाहता था विराट खचाखच भरे स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। हम जहां भी हों, उनका सम्मान करें।

बेस्ट फ्रेंड और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विराट को संन्यास लेने पर सच्चा लीजेंड बताया। उन्होंने प्यार से कोहली को biscotti कहा।

एक नजर में देखें विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उनका आखिरी टेस्ट मैच 2024 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

उन्होंने 2014 से 2022 तक टेस्ट टीम की कप्तानी की और भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना शामिल है।

कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 30 शतक बनाए हैं, इसमें से सबसे ज्यादा 14 शतक उन्होंने भारत में बनाए हैं।

टेस्ट करियर के मुख्य आंकड़े –

  • कुल मैच खेले – 123
  • पारियां – 210
  • रन – 9,230
  • चौके – 1,027
  • छक्के – 30
  • शतक – 30
  • अर्धशतक – 31
  • कप्तानी में शतक – 20 
  • दोहरा शतक – 7 (भारतीय रिकॉर्ड)

14 साल का करियर और 5 अटूट रिकॉर्ड्स

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तीसरे बड़े भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा ने भी इसी तरीके से संन्यास लिया था।

36 साल के विराट कोहली के 14 साल के टेस्ट करियार में कई रिकॉर्ड्स बनाएं हैं।

1 – बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

विराट ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिनमें से उन्होंने 20 पारियों में शतक लगाया।

इस सूची में दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने कप्तान रहते 11 शतक लगाए थे.

2 – किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक

विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

उन्होंने अपने 14 साल के रेड बॉल करियर में 7 डबल सेंचुरी लगाईं।

उनका आखिरी दोहरा शतक 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था।

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, दोनों टेस्ट में 6-6 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

3 – टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान

सौरव गांगुली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ विराट टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।

उनके अंडर टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दर्ज की थीं और उनकी कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 58.82 का रहा।

10 से ज्यादा टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में विराट का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

4 – विदेशी टेस्ट दौरे पर चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय

विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर चार शतकीय पारी खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

उन्होंने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 शतक लगाए थे।

इसके अलावा उन्होंने 2016-17 इंग्लैंड सीरीज में भी चार शतकीय पारी खेली थीं।

5 – टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शतकों के मामले में विराट कोहली भारत के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

इस लिस्ट में उनसे आगे 51 शतक के साथ पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर, 36 शतक के साथ दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ और 34 शतक के साथ तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं ।

कोहली अब सिर्फ वनडे खेलेंगे

विराट कोहली ने 2022 T20 विश्व कप के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। जहां वह 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं।

कोहली के वनडे रिकॉर्ड भी शानदार –

  • मैच – 302
  • रन – 14,181
  • शतक – 51 (सर्वाधिक)
  • अर्धशतक – 74

कोहली के संन्यास के पीछे कारण

कोहली के संन्यास के पीछे कारण उनका हालिया खराब प्रदर्शन है।

पिछली दो टेस्ट सीरीज (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

इसके अलावा CCI चाहती थी कि नए खिलाड़ियों को भी अवसर मिले।

हालांकि कोहली ने अपने पोस्ट में साफ किया कि यह उनका निजी निर्णय है।

कोहली-रोहित के संन्यास के बाद बचे हैं जडेजा 

पांच दिन के अंदर भारत के दो सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया

अब टीम में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचा है।

रवींद्र जडेजा का करियर 12 साल से ज्यादा है।

माना जा रहा है कि जडेजा अगर 1-2 साल में इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुए तो उन्हें भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की तरह साइडलाइन कर दिया जाएगा

ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा जैसे कुछ प्लेयर रहें हैं, जिन्हें रिटायरमेंट से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था।

टीम इंडिया ने युवा प्लेयर्स पर इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर पर भी गाज गिर सकती है।

जडेजा के अलावा टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ही थोड़े अनुभवी हैं। दोनों ने 45 से ज्यादा टेस्ट खेल लिए हैं। बुमराह 31 और राहुल 33 साल के हैं।

इंजरी को देखते हुए बुमराह का करियर कितना लंबा होगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं राहुल 3 से 4 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।

​​​​​कौन ले सकता है कोहली-रोहित की जगह

विराट कोहली टीम में नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और स्क्वॉड के सबसे अनुभवी मेंबर हैं।

उनके जाने से टीम में मिडिल ऑर्डर के अनुभवी और मजबूत बैटर का बहुत बड़ा गैप बनेगा।

जिसे भरने के लिए भी 5 दावेदार मौजूद हैं।

इनमें श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल औरकरुण नायर का नाम शामिल है।

वहीं, रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया, पिछले 6 साल से वे रेड बॉल में ओपनिंग कर रहे थे।

ओपनिंग पोजिशन पर उनकी जगह केएल राहुल परमानेंट हो सकते हैं।

जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी।

शुभमन भी ओपनिंग करने लौट सकते हैं।

इनके अलावा साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड भी रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं।

इंग्लैंड दौरा से पहले नए कप्तान का ऐलान

टीम इंडिया को दो बड़े खिलाड़ियों रोहित और विराट का एक साथ जाना बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

इससे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी।

शुभमन गिल, यशस्वी जैसल और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं पर दबाव बढ़ेगा।

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।

रोहित के संन्यास के बाद टीम नए कप्तानी की मौजूदगी में खेलने उतरेगी।

सीरीज के लिए भारत की टीम 23 मई तक रिलीज की जा सकती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल में भारत की यह पहली सीरीज रहेगी।

सूत्र ने बताया कि बुमराह अगर कप्तान नहीं बने तो उन्हें उप कप्तान बनाने का कोई मतलब नहीं।

बुमराह ने भी अपनी फिटनेस को देखते हुए कप्तानी करने से मना कर दिया है।

ऐसे में चर्चा है कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान बनाए जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *