Holi Violence

Holi Violence

कहीं पत्थर चले तो कहीं फायरिंग हुई, होली के दिन UP सहित इन राज्यों में हुई हिंसा

Share Politics Wala News

Holi Violence: 14 मार्च शुक्रवार को देशभर में उत्साह और उमंग के साथ होली मनाई गई, लोग रंग-गुलाल से रंगे नजर आए। लेकिन, खुशियों के इस रंग में भंग भी पड़ा। कई राज्यों में होली के दिन बवाल मचा, जिसे पूरे दिन संभालती पुलिस नजर आई। दरअसल, इसी दिन रमज़ान का जुमा भी था। 64 साल बाद दो धर्मों के विशेष दिन एक ही साथ पड़े। आइए  जानतें हैं होली के दिन हुई राज्यों और शहरों में हिंसा से जुड़ी खबरों के बारे में।

शाहजहांपुर-उन्नाव में लाठीचार्ज

होली के दिन उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल हुआ। शाहजहांपुर में हर साल की तरह इस साल भी लाट साहब का जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में मौजूद शरारती तत्वों ने पुलिस पर जूते-चप्पल फेंकेने के साथ कई घरों में ईंट-पत्थर भी मारे। रोकने के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस को मजबूर होकर अपने बचाव में लाठी चलानी पड़ी।

दूसरी ओर उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद कस्बे में फाग जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों ने बवाल किया। यहां भी जब पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर ही पथराव कर दिया गया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

UP के मथुरा-जेवर में बवाल

मथुरा के गांव बाटी में रंग लगाने पर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए और पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

वहीं जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में भी होली के दिन दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई। पथराव और गोलीबारी में करीब पांच लोग घायल हो गए।

मुरादाबाद में बीजेपी नेता को गोली मारी

बिजनौर के धामपुर में रंग लगाने पर दो गुट आपस में भिड़ गए, इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इधर मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी इलाके में होली पर गले न मिलने पर एक युवक ने बीजेपी नेता को गोली मार दी, इस वारदात में दो लोग घायल भी हुए। बागपत के रठौडा गांव में भी होली खेलने पर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

हिमाचल में कांग्रेस नेता को मारी गोली

बवाल सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी हुआ। बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को चार अज्ञात लोगों ने गोली मारी दी। बंबर ठाकुर अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर अन्य लोगों के साथ होली खेल रहे थे, तभी आरोपियों ने वहां आकर 12 राउंड फायरिंग कर दी।

पंजाब-महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर बवाल

लुधियाना के मियां मार्केट में होली और जुमे के दिन 2 पक्ष आपस नें भिड़ गए और इनमें ईंट-पत्थर और बोतलें चलीं। इस झड़प में 11 लोग घायल हुए और कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि नमाज अदा करते वक्त पथराव किया गया। दूसरे पक्ष का कहना है कि पहले मस्जिद की तरफ से ईंट फेंकी गई। पुलिस ने इस मामले में कुल 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

वहीं महाराष्ट्र के रत्नागिरी में भी होली पर निकलने वाले शिमगा जुलूस में अराजक भीड़ ने मस्जिद का गेट तोड़ने की कोशिश की।

झारखंड में दो गुटों में पथराव

झारखंड के गिरिडीह जिले के घोडथंबा में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान न केवल पथराव हुए बल्कि उपद्रवियों ने कई दुकानों और बाइक में आग भी लगा दी। विवाद किस बात को लेकर था, यह साफ नहीं हो पाया है। इलाके में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

बिहार में विवाद सुलझाने गए ASI की मौत

बिहार के मुंगेर में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गए ASI संतोष कुमार पर गांव वालों ने हमला कर दिया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

इधर पटना के सहनौरा गांव में होलिका दहन को लेकर शुक्रवार को झड़प के बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई।

पश्चिम बंगाल में भी हिंसा, इंटरनेट बंद

होली और जुमा पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में भी हिंसा हुई है। भाजपा ने नंदीग्राम में मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया, जिसकी तस्वीरें भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी पोस्ट की हैं।

दूसरी ओर बीरभूम में 17 मार्च तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक यह कदम अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया है। जिले में पत्थरबाजी की घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });