Jagdeep Dhankhar Resign: संसद के मानसून सत्र का दूसरे दिन भी हंगामे के साथ शुरु हुआ।
विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अपने पद इस्तीफा दे दिया था।
लोकसभा-राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
मंगलवार को संसद के मानसून सत्र का दूसरे दिन रहा। विपक्ष ने लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया।
विपक्षी सांसदों की मांग है कि पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर सदन में चर्चा हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में जवाब दें।
विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 23 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ये खबर भी पढ़ें – संसद के मानसून सत्र का पहला दिन: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
संसद भवन के मकर द्वार पर विपक्षी दलों के कई वरिष्ठ नेता इकट्ठा हुए और बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी सांसद मनोज झा समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए।
मनोज झा ने कहा कि अगर लोकतंत्र में मतदाता महफूज नहीं है, तो लोकतंत्र भी सुरक्षित नहीं रह सकता।
विपक्ष का आरोप है कि बिहार में मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ी की जा रही है ताकि एक खास राजनीतिक दल को फायदा हो।
LoP Shri @RahulGandhi, along with other Opposition MPs, protests at the Parliament's Makar Dwar against the SIR exercise in Bihar.
📍New Delhi pic.twitter.com/4F3Q3mbdtS
— Congress (@INCIndia) July 22, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
गृह मंत्रालय ने भी इस संबंध में राजपत्र (गजट) अधिसूचना जारी कर दी है।
जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात (21 जुलाई, 2025) को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने इस इस्तीफे की जानकारी दी थी।
— Vice-President of India (@VPIndia) July 21, 2025
PM बोले- उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे की वजह बताया।
उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर वे तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
74 साल के जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था।
उनके इस्तीफे के 15 घंटे बाद पीएम मोदी ने रिएक्ट किया।
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है।
Shri Jagdeep Dhankhar Ji has got many opportunities to serve our country in various capacities, including as the Vice President of India. Wishing him good health.
श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2025
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
मानसून सत्र के पहले दिन की एक और अहम घटना थी जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया जाना।
लोकसभा में 145 सांसदों और राज्यसभा में 63 सांसदों ने उनके खिलाफ हस्ताक्षर किए हैं।
इनमें राहुल गांधी, सुप्रिया सुले, रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर और केसी वेणुगोपाल जैसे नेता शामिल हैं।
प्रस्ताव में न्यायिक पक्षपात और गंभीर आरोपों का उल्लेख किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: राहुल गांधी समेत 145 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
पहले दिन पास हुआ बिल ऑफ लैडिंग बिल 2025
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग बिल 2025 को मंजूरी दी।
यह विधेयक 1856 के भारतीय बिल्स ऑफ लैडिंग एक्ट की जगह लेगा और समुद्री व्यापार में माल के ट्रांसपोर्ट से जुड़ी प्रक्रिया को कानूनी आधार देगा।
यह डॉक्यूमेंट इस बात का प्रमाण होता है कि माल जहाज पर लोड कर दिया गया है और उसका स्वामित्व ट्रांसफर किया जा सकता है।
इसके अलावा इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेने जा रहे नए 622 पन्नों के इनकम टैक्स बिल पर संसद की वित्त समिति ने रिपोर्ट सौंपी है।
रिपोर्ट में सुझाव दिए गए कि व्यक्तिगत करदाताओं को बिना जुर्माने के TDS रिफंड की अनुमति मिले।
साथ ही धार्मिक और चैरिटेबल संस्थाओं को मिलने वाले गुमनाम दान पर टैक्स छूट दी जाए।
You may also like
-
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की पूरी कहानी: क्या बिहार चुनाव के चलते पहले ही लिखी जा चुकी थी पटकथा?
-
डेटा सेंटर हब बनेगा MP: स्पेन-दुबई से लौटने के बाद CM मोहन ने ली कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
-
बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा: ढाका में स्कूल पर गिरा फाइटर जेट, 19 की मौत, 164 घायल
-
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: राहुल गांधी समेत 145 सांसदों ने किए हस्ताक्षर