Trump Claims Ceasefire: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बड़े सैन्य टकराव को रोकने का श्रेय खुद को दिया है।
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि कुछ समय पहले दोनों देशों के बीच हालात इतने तनावपूर्ण थे कि वे शायद परमाणु हथियार के इस्तेमाल तक पहुंच सकते थे।
ट्रम्प के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एक-दूसरे को गिरा रहे थे। 6-7 विमान मार गिराए गए। हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन हमने यह मामला सुलझा लिया।
उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में उन्होंने 6 युद्ध खत्म कराए हैं। 10 मई को ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा को अपने प्रयासों का नतीजा बताया था।
#WATCH | Washington DC | "6-7 planes were knocked out in India-Pakistan war, they were ready to go nuclear, we solved that…" says US President Donald Trump.
(Source: Unrestricted Pool Via Reuters) pic.twitter.com/3esGVAkC5W
— ANI (@ANI) August 14, 2025
भारत पर टैरिफ और रूस-तेल आयात पर पेनल्टी
अपने बयान में ट्रम्प ने भारत को आर्थिक मोर्चे पर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत पर अब 50% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू है।
इसमें 25% टैरिफ पहले से था, जबकि रूस से तेल आयात पर 25% अतिरिक्त पेनल्टी 27 अगस्त से लागू होगी।
ट्रम्प ने आरोप लगाया कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदकर खुले बाजार में मुनाफे पर बेच रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने कहा, अगर वे युद्ध मशीन को ईंधन देंगे, तो मैं खुश नहीं रहूंगा। उन्होंने संकेत दिए कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
ट्रम्प आज अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत के लिए मिलने वाले हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वे शांति बहाल करने की कोशिश करेंगे।
भारत-पाकिस्तान के अपने अलग-अलग दावे
भारत के एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने 9 अगस्त को बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे।
इसके साथ ही एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया, जो सतह से हवा में टारगेट हिटिंग का रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद प्रभावी रहा और पाकिस्तान उसे भेद नहीं पाया।
दूसरी ओर, पाकिस्तान भी लगातार भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा करता रहा है।
7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में कहा था कि उनकी सेना ने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए, जिनमें 3 राफेल भी शामिल थे।
बाद में पाकिस्तान ने दावा बढ़ाकर 6 भारतीय विमान कर दिया।
11 जुलाई को पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत को स्वीकार करना चाहिए कि उसके छह लड़ाकू विमान गिराए गए और अन्य सैन्य ठिकानों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा।
तनाव कम करने में किसका योगदान?
ट्रम्प के दावों पर भारत या पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि मई और जुलाई में दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव चरम पर था।
एक ओर भारत ने आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की, वहीं पाकिस्तान ने वायुसेना के जरिए पलटवार का दावा किया।
ट्रम्प का कहना है कि उनके हस्तक्षेप ने इस टकराव को बड़े युद्ध में बदलने से रोका।
हालांकि, भारत और पाकिस्तान अपने-अपने सैन्य अभियानों की सफलता का श्रेय खुद को देते हैं और दोनों की ओर से विमान गिराने के आंकड़े मेल नहीं खाते।
You may also like
-
जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन थे भारत विभाजन के जिम्मेदार… NCERT के नए मॉड्यूल से उठा विवाद
-
चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं: फिर राहुल के निशाने पर EC, ‘वोट चोरी’ पर जारी किया वीडियो
-
अलास्का में ट्रंप–पुतिन मुलाकात: 3 घंटे मीटिंग और 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस, लेकिन फिर भी कोई डील नहीं
-
खाकी वर्दी में आया मृतक राजा का दोस्त: नकली TI बनकर पहुंचा, रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद खुले राज
-
भागवत बोले- आवारा कुत्तों की आबादी कंट्रोल की जाए, शेल्टर होम भेजना समाधान नहीं