Tejashwi Taunts Haryana CM

Tejashwi Taunts Haryana CM

‘BJP में जितने भी बड़े नेता सब CM बनना चाहते हैं’, नायब सिंह सैनी के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज

Share Politics Wala News

Tejashwi Taunts Haryana CM: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।

गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में सैनी ने कहा कि “हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है और सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी का झंडा फहराया जाएगा।”

इस बयान पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में जितने भी बड़े नेता हैं, सब मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार की जनता NDA की “खटारा गाड़ी” को बदलने जा रही है और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा BJP का झंडा

रविवार को गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।

इस दौरान हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने अपने भाषण में कहा, “ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए, इसे बिहार में भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी जी के नेतृत्व में इसे फहराया जाएगा।”

एनडीए के भीतर नेतृत्व को लेकर असहमति – तेजस्वी

हरियाणा CM के इस बयान ने बिहार में सियासी बहस को तेज कर दिया है। विपक्ष ने इसे एनडीए के भीतर नेतृत्व को लेकर असहमति की ओर संकेत बताया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA में हर कोई खुद को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है।

उनके पास न नीति है, न चेहरा और न ही कोई विकास का एजेंडा। सिर्फ जातीय समीकरणों और चेहरों के सहारे सत्ता में टिके रहना चाहते हैं।

तेजस्वी ने बीजेपी पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि हमने बिहार में आरक्षण का कोटा बढ़ाया था, लेकिन बीजेपी ने उसे कोर्ट के जरिए रुकवा दिया।

हम लगातार मांग कर रहे हैं कि इस बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए, लेकिन बीजेपी संविधान विरोधी काम कर रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “अचेत अवस्था” में हैं

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “अचेत अवस्था” में हैं और बीजेपी सरकार में मनमानी कर रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष संविधान का पहरेदार है और संविधान के विपरीत कोई कार्य होगा तो विपक्ष उसका “हाथ तोड़ने” का काम करेगा।

बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर तेजस्वी ने कहा कि आज हम लोग संविधान के रक्षक के रूप में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अब बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक हो चुकी है और विकासहीन, नेतृत्वविहीन एनडीए सरकार को बदलने का मन बना चुकी है।

सम्राट की सफाई नीतीश होंगे बिहार का चेहरा

इधर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम सैनी के बयान पर सफाई देते हुए कहा, “बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और आगे भी उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनेगी।”

उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा, कि तेजस्वी के पिता लालू यादव को जनता ने जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उन्होंने बिहार को सिर्फ लूटा। वे एक यूनिवर्सिटी तक नहीं बनवा सके।

जेडीयू की ओर से भी स्थिति स्पष्ट की गई, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि “एनडीए के सभी घटक दल पहले ही नीतीश कुमार को 2025 विधानसभा चुनाव का चेहरा मान चुके हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });