Sub-Lieutenant Aastha Punia 

Sub-Lieutenant Aastha Punia 

नेवी की पहली महिला फाइटर पायलट: जानिए कौन हैं सब लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया? जो उड़ाएंगी मिग-29 जैसे फाइटर जेट

Share Politics Wala News

 

Sub-Lieutenant Aastha Punia: भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किसी महिला को फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया को नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है।

अब वे मिग-29K जैसे घातक लड़ाकू विमानों की कमान संभालेंगी।

नौसेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आस्था ने हाल ही में INS हंसा (गोवा) स्थित इंडियन नेवल एयर स्टेशन पर ‘द्वितीय बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स’ सफलतापूर्वक पूरा किया।

इसके साथ ही उन्हें और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ सम्मान प्रदान किया गया।

यह सम्मान उन्हें एसीएनएस (एयर) रियर एडमिरल जनक बेवली ने प्रदान किया।

अब तक भारतीय नौसेना में महिलाएं टोही विमानों और हेलीकॉप्टरों तक सीमित थीं।

लेकिन, आस्था पुनिया अब फाइटर स्ट्रीम का हिस्सा बन चुकी हैं, जो नौसेना की एविएशन विंग में एक ऐतिहासिक बदलाव का संकेत है।

कौनसा फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी आस्था पुनिया

इंडियन नेवी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा- नेवल एविएशन में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

3 जुलाई 2025 को हुए कोर्स समापन के साथ ही नौसेना ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया। सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया अब फाइटर पायल बन गई हैं।

नौसेना के पास वर्तमान में मिग-29K जैसे एडवांस्ड फाइटर जेट हैं, जो विशेष रूप से आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत जैसे एयरक्राफ्ट करियर से टेकऑफ कर सकते हैं।

यह जेट करीब 2346 किलोमीटर की सामान्य उड़ान क्षमता और 722 किलोमीटर की कॉम्बैट रेंज रखता है।

साथ ही यह 450 किलोग्राम के चार बम, मिसाइलें और अन्य हथियार ले जाने में सक्षम है।

यानी आस्था अब उन विमानों की पायलट होंगी जो दुश्मन के लिए हवा से कहर बनकर टूटते हैं।

यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं आस्था पुनिया

यूपी के मेरठ की रहने वाली आस्था पुनिया नेवल एविशन के फाइटर स्ट्रीम में पहली ऑफिसर बनी हैं।

3 जुलाई 2025 को विशाखापत्तनम में उन्हें “Wings of Gold” का सम्मान मिला है।

अब उनकी एक साल की ट्रेनिंग होगी, जिसके बाद वह नेवल एविशन में फाइटर पायलट बन जाएंगी।

नेवी जॉइन करने के बाद नेवल एविएशन के लिए फ्लाईंग की बेसिक ट्रेनिंग एयरफोर्स अकेडमी में होती है।

उसके बाद उनकी स्ट्रीम बेस्ड ट्रेनिंग होती है, जैसे फाइटर पायलट, हेलिकॉप्टर पायलट या ट्रांसपोर्ट पायलट।

नेवी के आईएनएस डेगा, विशाखापट्टनम में दूसरा बेसिक हॉक कनवर्जन कोर्स पूरा हुआ है, जिसमें सब-लेफ्टिनेंट आस्था को विंग्स ऑफ गोल्ड मिले।

रिपोर्ट्स के अनुसार सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया ने भारतीय नौसेना में चयन से पहले नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) से ट्रेनिंग ली थी

उन्होंने Hawk 132 ट्रेनर विमान पर उड़ान प्रशिक्षण पूरा किया और अब उन्हें MiG-29K या नौसैनिक राफेल जैसे फाइटर जेट उड़ाने का मौका मिलेगा।

सैलरी की बात करें तो सब‑लेफ्टिनेंट रैंक पर बेसिक पे 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये मिलते हैं।

इसके अलावा उन्हें मिलिट्री सर्विस पे (MSP) के साथ-साथ तमाम भत्ते और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *