Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सोनम, मेघालय पुलिस ले जा रही है शिलॉन्ग

Share Politics Wala News

 

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी (24) को मेघालय पुलिस को 3 दिन की रिमांड पर लेकर शिलॉन्ग जा रही है।

सोनम को गाजीपुर से सड़क मार्ग से पटना लाया गया, जहां उसे फुलवारी शरीफ थाने में रातभर रोका गया।

इंडिगो की फ्लाइट से पटना से कोलकाता और वहां से गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान मेघालय पुलिस की 4 सदस्यीय टीम सोनम के साथ है।

सोनम को लेकर पटना से लेकर निकली पुलिस

मेघालय में हनीमून मनाने गए कपल केस में बड़ा खुलासा होने के बाद जांच शिलॉन्ग पुलिस को सौंप दी गई है।

राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोनम को सोमवार रात 9 बजे यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया।

तीन घंटे चली कार्यवाही के बाद कोर्ट ने सोनम को मेघालय पुलिस को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।

सोनम के साथ 4 सदस्यीय टीम है, जो उसे सोमवार देर रात लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई।

रात भर पुलिस पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रुकी थी। इस दौरान सोनम शांत दिखी। उसने खाना भी मांगा था।

मंगलवार दोपहर 12.40 बजे इंडिगो की फ्लाइट से सोनम को पटना से कोलकाता और फिर वहां से गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग ले जाया जाएगा।

फ्लाइट में सोनम के अलावा 4 और लोगों की टिकट बुक हैं।

इंदौर से चार आरोपी भी भेजे जा रहे शिलॉन्ग

बीना के बसाहरी गांव से पकड़े गए मामले के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार सुबह इंदौर की कोर्ट में पेश किया गया।

अदालत ने उसकी रिमांड मंजूर करते हुए मेघालय पुलिस को सौंप दिया।

इससे पहले सोमवार शाम इंदौर में तीन आरोपियों- राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी 7 दिन की रिमांड मंजूर कर ली।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस को आरोपियों के साथ रात में शिलॉन्ग के लिए निकलना था, लेकिन वे आज दोपहर 12 बजे फ्लाइट से रवाना हुए हैं।

गाजीपुर में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम

सोनम रघुवंशी 8 और 9 जून की दरमियानी रात शिलॉन्ग से 1100 किमी दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली।

उसने ढाबे वाले से अपने भाई गोविंद को फोन लगवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था।

इसी रात इंदौर पुलिस ने नंदबाग के रहने वाले राज कुशवाहा (21), विशाल चौहान (22) और आकाश राजपूत (19) को हिरासत में लिया था।

इनमें से राज सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं।

पुलिस को शक है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।

उधर, राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी राज कुशवाह की मां ने बेटे के खिलाफ लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा, मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता।

उसे झूठा फंसाया गया है। राजा के मर्जर से उसका कुछ लेना-देना नहीं है।

पत्नी-प्यार और प्लानिंग की कहानी में उलझी पुलिस

इस हाई-प्रोफाइल केस ने पूरे देश का ध्यान खींचा है क्योंकि यह हत्या एक हनीमून ट्रिप के दौरान हुई और इसमें पत्नी पर ही पति की हत्या का आरोप लगा है।

पुलिस को शक है कि सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।

हालांकि इस मामले में अभी कई परतें खुलनी बाकी हैं और पुलिस की जांच जारी है।

राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के जंगल में मिला था। इसके बाद से सोनम फरार थी।

गाजीपुर में उसकी लोकेशन मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया।

अब पूरे मामले की जांच मेघालय पुलिस के हाथ में है, जो आरोपियों को लेकर घटनास्थल तक पहुंच रही है।

पुलिस को उम्मीद है कि सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ में हत्या की साजिश, इसमें शामिल लोगों की भूमिका और हत्या की वजह साफ हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *