Sonam Raghuvanshi Father: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में नया मोड़ सामने आया है।
मेघालय पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
सोनम ने तो राजा से शादी करने से साफ इनकार कर दिया था।
लेकिन, उसके पिता देवी सिंह अपनी जिद पर अड़े रहे।
आखिरकार इसी जिद ने सोनम को एक ऐसा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया, जो हत्या जैसी भयावह साजिश में बदल गया।
पड़ोसी बोले- झगड़ने की आवाजें आती थीं
मेघालय पुलिस की टीम जब इंदौर पहुंची और सोनम के घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ की।
तब यह सच सामने आया कि सोनम शुरू से ही राजा से शादी नहीं करना चाहती थी।
उसने अपनी मां से इस बारे में बात की थी, लेकिन पिता देवी सिंह ने यह कहकर बात खत्म कर दी कि शादी उनकी मर्जी से ही होगी।
सूत्रों के मुताबिक, सोनम के भाई गोविंद को राजा और उसका परिवार पसंद आया था।
जब कुंडलियां भी मिल गईं तो पिता ने शादी पक्की कर दी।
लेकिन इसके बाद से ही घर में तनाव और झगड़े बढ़ने लगे।
पड़ोसियों ने बताया कि सोनम के घर से अक्सर झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं।
सोनम का विरोध और पिता की जिद
जांच में पता चला है कि सोनम ने अपनी मां से कहा था, “पिता जिद्दी हैं, वो नहीं मानेंगे। मैं शादी कर लूंगी, लेकिन खुश नहीं रहूंगी।”
जब सोनम बार-बार इनकार करती रही, तो उसके पिता ने आत्महत्या की धमकी दे दी।
इसके बाद सोनम ने कहा – “मैं इस रिश्ते को ऐसे खत्म करूंगी कि पूरी दुनिया देखेगी।”
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या की योजना पहले ही बन गई थी।
सोनम ने शादी से 11 दिन पहले ही अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग कर ली थी
जिद और अहंकार की कीमत – एक जान
सोनम के परिवार वालों का कहना है कि सोनम राजा से शादी से इनकार करती रही।
लेकिन, उसने राज और अपने संबंधों के बारे में परिवार को कभी भी नहीं बताया था।
अब राजा रघुवंशी की हत्या एक अपराध नहीं, बल्कि पारिवारिक जिद और जबरन रिश्तों की एक खतरनाक मिसाल भी बन गई है।
सोनम ने विरोध किया, चेतावनी दी, लेकिन किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।
सोनम की मां सब जानने के बाद भी चुप रही, पिता ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और नतीजा एक जान चली गई।
फिलहाल मेघालय पुलिस सोनम और राज कुशवाह के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है।
उम्मीद है कि इस केस में आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे होंगे, जो इस दर्दनाक कहानी के और पहलुओं को सामने लाएंगे।
You may also like
-
कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: जहरीला दवा बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन अरेस्ट
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं