सिंहस्थ 2028 -उज्जैन और आसपास तीर्थस्थलों में होल्डिंग एरिया, घाटों की सफाई और पार्किंग पर होगा काम

Share Politics Wala News

#politicswala report

Sinhasth 2028 ujjain -उज्जैन। सिंहस्थ 2028 को लेकर जहाँ सरकार बहुत ही गंभीरता से काम कर रही है वहीँ दूसरी तरफ सम्बंधित अफसर भी प्लान को अमली जमा  पहनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इसी सिलसिले में सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त दीपक सिंह ने एक समीक्षा बैठक रखी। उन्होंने कहा कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालु सिंहस्थ के दौरान आसपास के क्षेत्रों में भी जायेंगे। जिनमें ओंकारेश्वर,महेश्वर, मंडलेश्वर, धार भोजशाला, मांडू, हनुवंतिया, असीरगढ़ किला, कट्ठीवाड़ा, सेंधवा आदि प्रमुख हैं। हमें इन सभी जगहों के प्लान भी तैयार करने होंगे। जाहिर है इंदौर घूमने के लिए सबसे अधिक लोग जायेंगे। राजबाड़ा, पितृ पर्वत, लालबाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, बिजासन टेकरी आदि स्थल प्रमुख हैं। इसलिए सभी धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर पेयजल, विश्राम स्थल, शौचालय, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं को न हो असुविधा

प्रयागराज कुंभ का उदाहरण देते हुए संभागायुक्त ने कहा पार्किंग एरिया मेले से कुछ किलोमीटर दूर बनाया जायेगा। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाए। ओंकारेश्वर सहित महेश्वर एवं मंडलेश्वर के घाटों की सफाई की जाए। डॉक्टर एवं नर्सेस की निरंतर उपस्थिति के साथ चलित मेडिकल यूनिट स्थापित की जाए।

नदियों की विशेष सफाई

सिंहस्थ-2028 के लिए इंदौर संभाग की पांच नदियों (नर्मदा, शिप्रा, गंभीर, माही, अनास और ताप्ती) के प्रमुख घाटों पर विशेष सफाई की जाएगी। वहीं प्रयागराज कुंभ की तरह ओंकारेश्वर, महेश्वर और धार सहित अन्य तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। इसे लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। वहीं सड़क निर्माण से लेकर पुल-पुलिया निर्माण, ड्रेनेज, विश्राम गृह, यातायात पार्किंग, मेडिकल केयर, फायर सेफ्टी आदि से जुड़ी तैयारियों पर भी काम किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *