Salman Khan Security Breach: मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा एक बार फिर चर्चा में है।
20 मई को एक युवक द्वारा सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश का मामला सामने आया है।
यह दो दिन के भीतर दूसरी ऐसी घटना है, जिसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
2 लोगों ने की घर में घुसने की कोशिश
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, जीतेंद्र 20 मई को सुबह करीब 9:45 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया।
सलमान खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण ने उसे समझाकर वहां से हटाया, लेकिन युवक ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन ज़मीन पर पटककर तोड़ दिया।
हालांकि मामला यहीं नहीं रुका। उसी दिन शाम करीब 7:15 बजे आरोपी दोबारा अपार्टमेंट लौटा और एक निवासी की कार में छिपकर मुख्य द्वार के भीतर घुस गया।
इस पर अलर्ट पुलिसकर्मियों, कांस्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया और तुरंत बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में संदीप नारायण की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।
इस घटना से एक दिन पहले ईशा छाबड़ा नाम की एक महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की थी। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इन दोनों मामलों की जांच जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या महज संयोग हैं।
#WATCH | Mumbai | A woman attempting to trespass into actor Salman Khan's residence at Galaxy apartments has been arrested by the Police. The Police are questioning the woman.
Visuals from outside his residence. pic.twitter.com/pUoUx0Pjzk
— ANI (@ANI) May 22, 2025
महाराष्ट्र सरकार ने दी है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
सलमान खान को 2023 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी।
इस सुरक्षा घेरे में 11 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे उनके साथ रहते हैं, जिनमें 2 कमांडो और 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) शामिल होते हैं।
सलमान की कार बुलेटप्रूफ है और उनके काफिले के साथ दो एस्कॉर्ट गाड़ियां भी तैनात रहती हैं।
जनवरी 2025 में गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी के बाद उनकी बालकनी को भी बुलेटप्रूफ किया गया है और परिसर में हाई-रेजोल्यूशन सुरक्षा कैमरे लगाए गए हैं।
जान से मारने की धमकी, घर पर फायरिंग
14 अप्रैल 2024 को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक सवारों ने गोलीबारी की थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।
इस हमले में संलिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक आरोपी ने हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।
इसके ठीक एक साल बाद 14 अप्रैल 2025 को मुंबई के वर्ली इलाके में ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजे गए एक व्हाट्सएप मैसेज में सलमान की कार में बम लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इसमें लिखा था, “हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे।” इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया था।
इन तमाम घटनाओं के बीच सलमान खान ने भी प्रतिक्रिया दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “भगवान और अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी ज़रूर जिएंगे।”
उन्होंने यह भी माना कि अत्यधिक सुरक्षा के चलते उनकी निजी ज़िंदगी पर असर जरूर पड़ता है, लेकिन आज के हालात में यह बेहद जरूरी है।
बहरहाल, लगातार हो रही घुसपैठ की घटनाएं सलमान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस फिलहाल दोनों मामलों की तह तक जाने में जुटी है।
You may also like
-
भाजपा की ‘गटर’ कैबिनेट… शाह अकेले नहीं, कतार लंबी है
-
वक्फ कानून पर SC में सुनवाई, सिब्बल बोले- 200 साल बाद सरकार कब्रिस्तान की जमीन भी छीन सकती है?
-
जयपुर की ग्लैमरस महिला किसान ने की रैंप वॉक, कोटा की मॉडल श्रुति के हौसले बुलंद
-
बिहार में 50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, सीएम नीतीश देंगे सौगात
-
MP के इंदौर में चीन और बांग्लादेश के कपड़ों का बहिष्कार, नियम तोड़ने पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना