Bihar Poster Politics

Bihar Poster Politics

Bihar Poster Politics: ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके’, नीतीश के खिलाफ RJD का एक और पोस्टर

Share Politics Wala News

Bihar Poster Politics: एक जमाना था जब नेता मंच से जुबानी तीर चलाते थे, लेकिन अब पोस्टर से सीधा वार हो रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है बिहार की राजनीति में, जहां चुनावी घमासान अब पोस्टर वार में बदल गया है। पटना की गलियां पोस्टरों से ऐसी सजी हैं, मानो कोई प्रदर्शनी लगी हो, बस फर्क इतना है कि इसमें कला कम और कटाक्ष ज्यादा है। राजद नेत्री संजू कोहली के सौजन्य से आए इस पोस्टर ने बिहार की चुनावी सियासत में भूचाल ला दिया है

RJD ने फिर जारी किया CM के खिलाफ पोस्टर

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है। राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों राजद (RJD) और जदयू (JDU) के बीच सीधे जंग छिड़ी हुई है, वो भी पोस्टर की। RJD ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर जारी किया है। राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे इस धमाकेदार पोस्टर में नीतीश कुमार को ‘धोखेबाज’ बताया गया है

पोस्टर पर लिखा है— तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके… NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं, वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।” बता दें कि JDU द्वारा वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के कारण मुस्लिम नीतीश सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिसकी वजह से मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करने का ऐलान किया था। इसी को लेकर जारी पोस्टर के जरिए RJD ने  नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है।

इससे पहले पोस्टर में नीतीश को बताया था खलनायक

यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के खिलाफ इस तरह की पोस्टरबाजी हुई है। पोस्टरों की सियासत अब व्यक्तिगत हमलों तक पहुंच चुकी है। 23 मार्च को राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टर में सीएम नीतीश को ‘नॉन सीरियस चीफ मिनिस्टर’ बताया गया था, फिर उन पर धृतराष्ट्र की सरकार’ का ठप्पा लगा।

एक और ऐसे ही पोस्टर पर लिखा था, ‘नायक नहीं, जी हां मैं हूं खलनायक। हां, मैंने किया है महिलाओं का अपमान। गांधी जी का किया है अपमान। अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां, मैं हूं खलनायक।’ 22 मार्च को जारी इस पोस्टर में नीतीश कुमार को ‘खलनायक’ बताया गया था और अब उन्हें सीधे-सीधे ‘धोखेबाज’ करार दिया गया।

पोस्टर वार का JDU ने किया पलटवार

राजद के इस पोस्टर पर JDU ने भी चुप्पी नहीं साधी। नीरज कुमार ने लालू परिवार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जो मुसलमानों की संपत्ति लिखवा लिया, वो कितना बड़ा गुनहगार है। लालू परिवार ने नौकरी के नाम पर संपत्ति लिखवा ली। आप संपत्ति दखल करने वाले लोग हैं। आप वक्फ बिल और एनआरसी पर बोलते हैं, जो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भागलपुर के दंगे में विस्थापित हो गए थे।

15 सालों तक कुंडली मारकर बैठे हुए थे, नीतीश कुमार की सरकार ने उन बेखदल लोगों को जमीन पर कब्जा दिलवाया। NRC और वक्फ संशोधन बिल पर बोलने का आपको कोई हक नहीं है। JDU के इस जवाब से मतलब साफ है कि वो RJD की इस पोस्टरबाजी का जवाब पोस्टर और बयानों दोनों से देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *