Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में अब उनके परिवार ने कानूनी मोर्चे पर अपनी लड़ाई तेज कर दी है।
परिजन ने आरोपियों सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर शिलॉन्ग हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके लिए परिवार ने शिलॉन्ग और दिल्ली के तीन वरिष्ठ वकीलों को हायर किया है।
यदि हाईकोर्ट में याचिका खारिज होती है, तो परिवार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगा।
हत्या की वजह अभी भी रहस्य
विपिन रघुवंशी ने बताया कि राजा की हत्या के पीछे अब तक की गई जांच में असली वजह सामने नहीं आई है।
हमें शक है कि इसमें कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है, जिसे नार्को टेस्ट से उजागर किया जा सकता है।
विपिन का दावा है कि राजा की हत्या केवल सोनम और राज ने मिलकर नहीं की होगी, बल्कि इसके पीछे कोई संगठित साजिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस की जांच पर उन्हें संदेह नहीं है।
पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गहराई से पूछताछ भी की है।
बावजूद इसके, हत्या की मंशा और असली वजह पर अब तक से पर्दा नहीं उठ सका है।
वकील या पुलिसकर्मी से सलाह ली गई
राजा के भाई विपिन ने कहा कि हमें शक है कि सोनम और राज ने किसी वकील या पुलिसकर्मी की सलाह ली होगी या किसी तांत्रिक प्रक्रिया का सहारा लिया गया हो।
जो भी हो नार्को टेस्ट से पूरा सच सामने आ सकता है।
राजा के परिवार को उम्मीद है कि शादी के समय की तस्वीरों में कोई न कोई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है।
इसीलिए विपिन ने सोनम के भाई गोविंद से शादी की फोटोज वाली पेनड्राइव मांगी है।
विपिन ने कहा कि राजा के बचपन से लेकर शादी तक की हर याद उनके साथ जुड़ी हुई है।
राजा की शादी के वक्त सजाया गया उसका कमरा आज भी वैसे ही सजा है। जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, हम शांत नहीं बैठेंगे।
You may also like
-
बिहार बंद: वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्षी हुंकार, साथ आए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
-
जरूरत की खबर: 9 जुलाई को भारत बंद, 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल से ठप होंगी बैंकिंग, डाक और परिवहन सेवाएं
-
ओवैसी बोले- भारतीय मुस्लिम बंधक हैं, नागरिक नहीं: रिजिजू ने कहा था- अल्पसंख्यकों को ज्यादा सुविधाएं मिलतीं
-
ट्रंप का ग्लोबल टैरिफ धमाका: 14 देशों पर टैक्स बढ़ाया, भारत को राहत पर 1 अगस्त तक डील जरूरी
-
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला