PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। यह दौरा सुरक्षा, विकास और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
खासकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पहलगाम आतंकी हमले के एक माह बाद पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके का यह दौरा कई राजनीतिक संदेशों से भरा रहा।
सुबह लगभग 10:30 बजे पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से नाल एयरबेस पहुंचे।
यहां राजस्थान के राज्यपाल हरिभाई बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया।
एयरबेस से वे सीधे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की।
यह मंदिर पूरे देश में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है और प्रधानमंत्री की यह यात्रा जनभावनाओं से सीधे जुड़ी रही।
#Live :- करणी माता मंदिर दर्शन, देशनोक (बीकानेर)https://t.co/0YOCCzF0qK
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 22, 2025
103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन, बच्चों से भी मिले
मंदिर दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर आयोजित भव्य समारोह में हिस्सा लिया।
यहां उन्होंने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
देशनोक रेलवे स्टेशन उन्हीं में से एक है, जिसे स्थानीय वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया गया है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बीकानेर से मुंबई और बीकानेर से बांद्रा जाने वाली दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#Live :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन, बीकानेरhttps://t.co/3E3uvxU6AA
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 22, 2025
ट्रेन को पारंपरिक फूलों से सजाया गया था, और यह क्षण प्रतीक बना देश की बढ़ती रेल कनेक्टिविटी का।
स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से भी मिले और पढ़ाई, करियर और जीवन के लक्ष्यों पर बातचीत की।
बच्चों के साथ उनका यह संवाद सहज, प्रेरणादायक और सौहार्दपूर्ण रहा।
यह प्रधानमंत्री के उस मानवीय पक्ष को उजागर करता है, जो पद की गरिमा से परे जाकर आम जन से जुड़ता है।
महिला को झुककर प्रणाम कर पीएम ने जीता दिल
इसके बाद प्रधानमंत्री बीकानेर जिले के पलाना गांव स्थित विशाल सभास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
मंच पर एक भावुक क्षण तब आया जब स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा नामक महिला ने प्रधानमंत्री को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया और उनके पैर छूने की कोशिश की।
इस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत उन्हें ऐसा करने से रोका और स्वयं झुककर महिला को प्रणाम किया।
यह दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने इसे प्रधानमंत्री की विनम्रता और संवेदनशीलता का प्रमाण बताया।
26 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन
सभा में प्रधानमंत्री ने 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, पेयजल, इकोनॉमिक कॉरिडोर और रिफाइनरी जैसी योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला और संस्कृति को विशेष स्थान दिया गया है।
#Live :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण, पलाना (बीकानेर)https://t.co/xxKJuJLlZZ
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 22, 2025
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में जोश और राष्ट्रीय भावना का अद्भुत प्रदर्शन हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक राज्य में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं और दूरस्थ इलाकों तक पानी पहुंचाया गया है।
प्रधानमंत्री ने “राम-राम” से की भाषण की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत “राम-राम” कहकर की, जिससे स्थानीय जनता से उनका आत्मीय जुड़ाव स्पष्ट दिखा।
उन्होंने बताया कि भारत में हो रहे बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्यों को देखकर पूरी दुनिया चकित है।
उन्होंने उत्तर भारत का चिनाब ब्रिज, पूर्व में असम का बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई का अटल सेतु और दक्षिण भारत का पम्बन ब्रिज का उदाहरण देते हुए देश की तकनीकी प्रगति का उल्लेख किया।
रेलवे विकास की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि माल गाड़ियों के लिए अलग पटरियां बिछाई जा रही हैं और देश में पहली बुलेट ट्रेन पर कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों का जिक्र करते हुए बताया कि देश के 70 से अधिक रूटों पर अब ये आधुनिक ट्रेनें चल रही हैं।
बीते 11 वर्षों में 34 हजार किलोमीटर से अधिक नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए गए हैं।
राजस्थान के विकास पर प्रधानमंत्री ने ये कहा
राजस्थान के विशेष संदर्भ में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य में रेलवे के विकास के लिए अब तक केंद्र सरकार द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं, जो 2014 की तुलना में 15 गुना अधिक है।
उन्होंने बताया कि बॉर्डर एरिया में शानदार सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुविधाएं और सुरक्षा दोनों सुदृढ़ हुई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतसर से जामनगर तक बनाए जा रहे सिक्स लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर से राजस्थान के कई जिलों को सीधा लाभ मिलेगा और राज्य औद्योगिक विकास में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
उन्होंने बीकानेर की प्रसिद्ध भुजिया और रसगुल्ले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी मिठास और स्वाद पूरे विश्व में पहचान बना रहे हैं और आने वाले समय में ये राज्य की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बनेंगे।
पार्वती-काली सिंध और चंबल नदी लिंक परियोजना से राजस्थान के किसानों को फायदा होगा।
#Live :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण, पलाना (बीकानेर)https://t.co/bNO4pIU7SP
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 22, 2025
पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर पर ये बोले पीएम
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी।
इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीर भूमि बीकानेर में हो रही है।
एटम बम की गीदड़ भपकियों से भारत डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।
पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। जब भी लड़ाई होती है तो मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है।
ये ऑपरेशन सिंदूर है। पहले घर में घुसकर वार किया था, अब सीधा सीने पर प्रहार किया है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है।
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है?
हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
You may also like
-
बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा: ढाका में स्कूल पर गिरा फाइटर जेट, 19 की मौत, 164 घायल
-
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: राहुल गांधी समेत 145 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
-
राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जाएं, एजेंसियों से नहीं: जानें सुप्रीम कोर्ट ने ED को क्यों लगाई फटकार?
-
ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट रेप केस में गिरफ्तार: BJP ने पूछा- कब तक अपने नेताओं को बचाएगी कांग्रेस
-
शशि थरूर अब हमारे नहीं रहे…, जानें केरल कांग्रेस के सीनियर नेता के. मुरलीधरन ने ऐसा क्यों कहा?