Bihar Poster War On Waqf Bill: बिहार की राजनीति इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर जबरदस्त गरमाई हुई है।
वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद अब सड़कों और दीवारों तक पहुंच गया है।
जहां एक ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लालू यादव को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
‘इतना तो झुमका भी नहीं गिरा, जितना चाचा गिर गए’
वक्फ बिल पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। बीते दिनों वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा और लोकसभा से पास हो गया।
मोदी सरकार को इस बिल पर समर्थन देकर नीतीश कुमार घिर गए, JDU के 7 मुस्लिम विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद अब आरजेडी की ओर से पटना में एक के बाद एक पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिनमें बिहार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है।
हाल ही में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा गया, ‘इतना तो झुमका नहीं गिरा था बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गए।’

इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी के जरिए आरजेडी ने नीतीश कुमार के बार-बार गठबंधन बदलने पर सवाल खड़ा किया है।
यह पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है।
5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए रहिए तैयार
RJD के पोस्टर में नीतीश कुमार को गिरगिट से भी तेज़ रंग बदलने वाला बताया गया है और लिखा गया कि इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए।
पोस्टर में वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश कुमार के रुख को लेकर कहा गया है कि उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया है।
पोस्टर में लिखा है कि इतिहास में जब पलटी मारने का नाम आएगा, तो सबसे पहले आपका नाम आएगा। क्रबिस्तान का ढिंढोरा पीटने वाले, अब उसी की निलामी कराएंगे।
ईद में टोपी पहन कर दिया वक्फ पर धोखा
इसके अलावा नीतीश कुमार पर एक और पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को धोखा दिया है।
पटना में राबड़ी आवास के बाहर शुक्रवार को NRC और वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक पोस्टर लगा था।
जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर राजनीतिक पाला बदलने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया।

पोस्टर पर लिखा, ‘गिरगिट रंग बदलता था, ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले।
इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहन कर, टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया।
NRC पर भी वही किया। सब याद रखा जाएगा। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।
जवाब में BJP ने भी पोस्टर के जरिए किया पलटवार
RJD के पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी पोस्टर जारी कर पलटवार किया है।
पटना के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लालू यादव की तुलना गिरगिट से की गई है।
लालू यादव के 15 साल पुराने भाषण को लेकर लगे इन पोस्टरों पर लिखा है, असली गिरगिट कौन।

बीजेपी का आरोप है कि 2010 में लालू यादव वक्फ बोर्ड पर सख्त कानून की मांग कर रहे थे, लेकिन अब 2025 में आरजेडी उसी बिल का विरोध कर रही है।
बीजेपी ने इसे राजनीतिक अवसरवाद का उदाहरण बताया है। इस पोस्टर को शुक्रवार को बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने अपने X अकाउंट पर भी शेयर किया था।
वक्फ बिल पर गरमाई बिहार की सियासत
इस पूरे पोस्टर वॉर से साफ है कि बिहार में आने वाले चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा है।
वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को केंद्र में रखकर आरजेडी जहां मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी इसे राजनीतिक पाखंड बताकर नीतीश और लालू दोनों पर निशाना साध रही है।
सवाल यह है कि क्या यह पोस्टर पॉलिटिक्स वाकई में जनता को प्रभावित करेगी या यह सियासी स्टंट बनकर रह जाएगी।
लेकिन इतना तय है कि बिहार की सियासी फिजा में गर्मी अब बढ़ चुकी है और आने वाले दिनों में यह जंग और तीखी होने वाली है, जिसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा।
You may also like
-
अगले साल तक ख़त्म होगा लाल आतंक, दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह
-
वक्फ बिल का सियासी भूचाल, बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों तक पड़ेगा गहरा असर
-
वक्फ बिल समर्थन पर शाहनवाज हुसैन को मिली धमकियां, BJP नेता बोले– मैं डरने वाला नहीं हूं
-
नई एडवाइजरी से रद्द भी हो सकते हैं आपके मीडिया टाइटल
-
शाज़िया इल्मी को 25,000 रुपये जुर्माना भरने का आदेश