Bihar Poster Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है।
अब कांग्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी उबाल की लौ और तेज कर दिया है।
राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और डिजिटल हमलों ने जोर पकड़ लिया है।
अब इस सियासी संग्राम में एक नई तस्वीर ने आग में घी डालने का काम किया है।
बिहार यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक AI-जनित तस्वीर साझा की।
जिसने एक संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
क्या है वायरल तस्वीर में?
पोस्ट की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ में चिराग पकड़े हुए दिखाया गया है, उनके पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हैं।
इन दोनों के सामने चुनाव आयोग को ‘जिन्न’ के रूप में चित्रित किया गया है, जो कह रहा है — “हुकुम मेरे आका!”
तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया – “चुनाव आयोग की नई पहचान – अब बिहार में आका का हुक्म ही आखिरी फैसला है!”
इस पोस्ट के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है।
विपक्षी दल जहां इसे “जनता की आवाज” बता रहे हैं, वहीं सत्ताधारी गठबंधन इसे “संवैधानिक संस्थाओं का अपमान” करार दे रहा है।
राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोपों की बौछार
कांग्रेस ने ये पोस्ट ऐसे वक्त पर साझा किया है, जब चुनाव आयोग की टीम बिहार के दौरे पर है और राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रही है।
RJD, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पहले से NDA सरकार पर चुनाव आयोग को प्रभावित करने के आरोप लगा रहे हैं।
हालांकि, बिहार यूथ कांग्रेस पहले भी इस तरह के पोस्ट कर चुकी है।
एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के गठबंधन को ‘लूटबंधन’ कहा गया।
कैप्शन: “बिहार की बर्बादी के दो ठेकेदार – एक जुमले का सौदागर, दूसरा कुर्सी का लालची।”
एक अन्य कार्टून में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को बातचीत करते दिखाया गया, जिसमें बीजेपी की “क्रोनोलॉजी” समझाने का प्रयास किया गया।
नीतीश कुमार को ‘पलायन का राजा’ बताया गया। फोटो में नीतीश शाही मुकुट में दिखते हैं।
सियासत में भी AI का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है , लेकिन जब चुनाव आयोग जैसी संविधानिक संस्थाओ पर AI का प्रयोग कर तंज कसा जाएं तो यह उनकी कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर देता है।
You may also like
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?
-
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, गैर-हिंदू धर्म का पालन करने पर गिरी गाज
-
तबलीगी जमात ने नहीं फैलाया संक्रमण, नफरती मीडिया माफ़ी मांगेगा ?
-
हनी ट्रैप की पेन ड्राइव ने उड़ाई महाराष्ट्र सरकार की नींद, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाया राज से पर्दा
-
ट्रंप फिर बोले- मैंने भारत-पाक जंग रुकवाई, कांग्रेस ने कहा- अब हमें संसद में PM से जवाब चाहिए